Jobs

AIC Recruitment 2023: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें

Sanjay Patel
15 March 2023 2:23 PM IST
AIC Recruitment 2023: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें
x
AIC Recruitment 2023: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एआईसी) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती की जानी है।

AIC Recruitment 2023: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एआईसी) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए विभिन्न विषयों से ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन एआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई है।

एआईसी वैकेंसी डिटेल्स

एआईसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसके तहत कुल 40 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसमें मैनेजमेंट ट्रेनी आईटी के 30 और मैनेजमेंट ट्रेनी रिपोर्ट सेंसिंग के 10 पद बताए गए हैं। जिसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

एआईसी वैकेंसी क्वालिफिकेशन

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी अनिवार्य है। सीएस/आईटी पदो ंके लिए कम्प्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन के साथ गेट 2020, 2021, 2022, 2023 में क्वालिफाई होना चाहिए। जबकि रिमोट सेंसिंग पदों के लिए रिमोट सेंसिंग या जियो इन्फॉर्मेटिक्स में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ गेट 2020, 2021, 2022, 2023 में क्वालिफाई होना आवश्यक है।

एआईसी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट aicofindia.com पर जाना होगा। जहां पर वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 24 मार्च तक अवसर प्रदान किया गया है। इसमें आवेदन करने के दौरान ऑनलाइन माध्यम से 500 रुपए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए यह शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है।

एआईसी वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को गेट परीक्षा में रैंक के तहत शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को शुरुआती एक वर्ष में 60 हजार रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी।

Next Story