
NABARD Recruitment 2023: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

NABARD Recruitment 2023: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यह नियुक्तियां संविदा आधार पर की जानी हैं। इसमें एक वर्ष की नियुक्ति के बाद प्रदर्शन के आधार पर इसे तीन वर्ष तक के लिए बढ़ाया जाएगा। नाबार्ड में अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
नाबार्ड वैकेंसी पद
नाबार्ड में कंसल्टेंट पदों पर भर्तियों निकाली गई हैं। जिनमें अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में जिन रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उसमें सीनियर कंसल्टेंट, कंसल्टेंट, कंसल्टेंट सिविल इंजीनियर, कंसल्टेंट स्किल सहित कंसल्टेंट स्टेटिस्टिक्स एंड डाटा एनालिसिस के पद शामिल हैं।
नाबार्ड वैकेंसी योग्यता
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए यह योग्यता होनी चाहिए। सीनियर कंसल्टेंट पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फस्र्ट क्लास ग्रेजुएट या एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन डिग्री समकक्ष ग्रेड पाॅइंट के साथ होना चाहिए। जबकि कंसल्टेंट पदों के लिए किसी भी विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं कंसल्टेंट सिविल इंजीनियर पदों के लिए अभ्यर्थियों को सिविल इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक होना चाहिए। कंसल्टेंट स्किल पद के लिए कृषि एवं संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। कंसल्टेंट स्टेटिस्टिक्स एंड डाटा एनालिसिस पदों के लिए प्रथम क्लास ग्रेजुएट या इकोनाॅमिक्स, डेटा साइंस, डेटा एंड एनालिटिक्स, कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
नाबार्ड वैकेंसी एज लिमिट
नाबार्ड में विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों की अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर कंसल्टेंट के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। जबकि कंसल्टेंट पदों के लिए अधिकत आयु 45 वर्ष और एसोसिएट कंसल्टेंट पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
नाबार्ड वैकेंसी सैलरी
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक वैकेंसी में नाबार्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद सीनियर कंसल्टेंट को 1 लाख 25 हजार रुपए प्रतिमाह, कंसल्टेंट में चयनित अभ्यर्थियों को 87 हजार 500 रुपए प्रति माह प्रदान किया जाएगा। जबकि एसोसिएट कंसल्टेंट पद पर चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 55 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।




