Jobs

Indian Post Office Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में 12 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, यहां पर जानिए क्वालिफिकेशन सहित अन्य डिटेल्स

Sanjay Patel
28 May 2023 7:50 AM GMT
Indian Post Office Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में 12 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, यहां पर जानिए क्वालिफिकेशन सहित अन्य डिटेल्स
x
Indian Post Office Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां ग्रामीण डाक सेवक के पदों हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

Indian Post Office Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां ग्रामीण डाक सेवक के पदों हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जून निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।

Indian Post Office Recruitment 2023 Posts:

Indian Post Office Vacancy 2023 इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां कुल 12 हजार 828 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। यह पद ग्रामीण डाक सेवक के बताए गए हैं। जिसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन अप्लाई किए जा सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।

Indian Post Office Vacancy 2023 Educational Qualification:

Indian Post Office Recruitment 2023 भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा दसवीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्हें कम्प्यूटर और स्थानीय भाषा का भी नॉलेज होना चाहिए। इस वैकेंसी में शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट कैंडिडेट्स की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर तैयार की जाएगी।

Indian Post Office Recruitment 2023 Age Limit:

पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा होनी चाहिए। उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।

Indian Post Office Vacancy 2023 How to Apply:

ग्रामीण डाक सेवक Gramin Dak Sevak Recruitment 2023 वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। यहां जरूरी डिटेल्स दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। मांगे गए समस्त डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। अभ्यर्थी चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

Indian Post Office Recruitment 2023 Application Fee:

आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भी भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 100 रुपए संबंधित डिविजन के नाम जमा कराने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार शुल्क नहीं अदा करना होगा। वह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगे।

Next Story