Jobs

Metro Rail Corporation Recruitment 2023: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में निकली वैकेंसी, एक लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, यहां पर जानें पद व योग्यता

Sanjay Patel
16 May 2023 1:09 PM IST
Metro Rail Corporation Recruitment 2023: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में निकली वैकेंसी, एक लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, यहां पर जानें पद व योग्यता
x
Metro Rail Corporation Recruitment 2023: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में 400 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं।

Metro Rail Corporation Recruitment 2023: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में 400 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। जिसमें विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें गुजरात मेट्रो रेल की ऑफिशियल वेबसाइट gujaratmetrorail.com पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून निर्धारित की गई है।

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन वैकेंसी डिटेल्स

गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उनमें स्टेशन कंट्रोलर-ट्रेन ऑपरेटर के 150 पद, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट 46 पद, जूनियर इंजीनियर 31 पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स 28 पद, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल 12 पद, जूनियर इंजीनियर सिविल 06 पद, मेंटेनर फिटर 58 पद, मेंटेनर इलेक्ट्रिकल 60 पद, मेंटेनर इलेक्ट्रॉनिक्स के 33 पद शामिल हैं। जिनके लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन वैकेंसी क्वालिफिकेशन

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा निकाली गई वैकेंसी में स्टेशन कंट्रोलर-ट्रेन ऑपरेटर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में डिप्लोमा होना चाहिए। कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) पद के लिए अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री में साइंस ग्रेजुएट होना चाहिए। जूनियर इंजीनियर पद के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि जूनियर इंजीनियर पद के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन वैकेंसी एज लिमिट व सिलेक्शन प्रोसेस

इस वैकेंसी में 18 से 28 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जुलाई महीने में इसके लिए एग्जाम प्रस्तावित है। किंतु आखिरी वक्त में भर्ती नियमों में संशोधन की भी संभावना है। चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक हर महीने सैलरी प्रदान की जाएगी।

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन वैकेंसी आवेदन शुल्क

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में कुल 424 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट gujaratmetrorail.com पर जाना होगा। आवेदन के दौरान उन्हें शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि एसईबीसी, ओबीसी अभ्यर्थियों को 300 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 150 रुपए शुल्क अदा करना होगा।

Next Story