Jobs

Indian Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
16 Jan 2023 7:40 AM GMT
Indian Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
Indian Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकाली गई इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बगैर परीक्षा लिए किया जाएगा।

Indian Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकाली गई इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बगैर परीक्षा लिए किया जाएगा। दसवीं में प्राप्त नंबरों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी निर्धारित की गई है।

इंडियन रेलवे वैकेंसी डिटेल्स

भारतीय रेलवे में कुल 4103 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं उनमें एसी मैकेनिक के 250 पद, बढ़ई के 18 पद, डीजल मैकेनिक के 531 पद, इलेक्ट्रीशियन के 1019 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 92 पर, फिटर के 1460 पद, मशीनिस्ट के 71 पद, पेंटर के 80 पद, वेल्डर के 553 पद, एमएमडब्ल्यू के 24 पद रिक्त बताए गए हैं।

इंडियन रेलवे वैकेंसी क्वालिफिकेशन

इंडियन रेलवे में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को कक्षा दसवीं परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना अनिवार्य है।

इंडियन रेलवे वैकेंसी आयु सीमा

इंडियन रेलवे द्वारा निकाली गई भर्ती में अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आयु सीमा में रिजर्व वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों की आयु की गणना का आधार 1 मई 2022 रखा गया है। अभ्यर्थियों का चयन मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

इंडियन रेलवे वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

भारतीय रेलवे वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थी 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इंडियन रेलवे रिक्रूटमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट के लिंक पर जाएं। तत्पश्चात ऑनलाइन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई समस्त जानकारियां भरकर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। अब यहां अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरें।

Next Story