Jobs

Post Office Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
28 Jan 2023 6:56 AM GMT
Post Office Vacancy 2023
x
Post Office Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग (पोस्ट आफिस) में विभिन्न पदों के नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

Post Office Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग (पोस्ट आफिस) में विभिन्न पदों के नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। पोस्ट आफिस वैकेंसी में दसवीं पास युवा तक अपना आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन दसवीं में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी निर्धारित की गई है।

पोस्ट आफिस वैकेंसी पद

भारतीय डाक विभाग में जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है उनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ, ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवा के पद शामिल हैं। जिसके तहत देश की विभिन्न पोस्ट आफिसों में भर्ती की जानी है। यहां कुल 40 हजार 889 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

पोस्ट आफिस वैकेंसी डिटेल्स

पोस्ट आफिस में निकाली गई वैकेंसी के तहत राजस्थान में 1684 पद बताए गए हैं। जबकि आंध्रप्रदेश में 2480 पद, असम में 407, बिहार में 1461, छत्तीसगढ़ में 1593, दिल्ली 46, गुजरात 2017, हरियाणा 354, हिमाचल प्रदेश 603, जम्मू कश्मीर 300, झारखंड 1590, कर्नाटक 3036, केरल 2462, पश्चिम बंगाल 2127, उत्तराखंड 889, उत्तरप्रदेश 7987, तेलंगाना 1266, तमिलनाडु 3167, पंजाब 766, ओडिशा 1382, महाराष्ट्र में 2508 और मध्यप्रदेश में 1841 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

पोस्ट आफिस वैकेंसी योग्यता

डाक विभाग में वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन दसवीं में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा। पहले इनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

पोस्ट आफिस वैकेंसी आयु सीमा

पोस्ट आफिस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 होनी आवश्यक है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

पोस्ट आफिस वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

उपरोक्त वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए अप्लाई आनलाइन के लिंक पर जाएं। अब यहां पर अभ्यर्थी जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके साथ ही मांगे गए समस्त दस्तावेज अपलोड कर निर्धारित शुल्क का भुगतान करते हुए आवेदन सबमिट कर दें। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को प्रति माह 10 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी।

Next Story