
Income Tax Department Recruitment 2023: आयकर विभाग में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Income Tax Department Recruitment 2023: जयपुर आयकर विभाग (इनकम टैक्स) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 72 विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 18 से 30 वर्ष आयु के युवा इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वैंकसी डिटेल्स
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कुल 72 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिनमें अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार यहां इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 28 पद हैं। जबकि टैक्स असिस्टेंट के 28 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के 16 पद बताए गए हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वैंकसी एज लिमिट
आयकर विभाग द्वारा निकाली गई वैकेंसी में शामिल होने के लिए जो आयु सीमा होनी चाहिए उसके अनुसार इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि टैक्स असिस्टेंट, एमटीएस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वैंकसी योग्यता
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पदों में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जबकि टैक्स असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी अनिवार्य है। वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा दसवीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके साथ ही किसी भी राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक राज्य या देश में खेल में शामिल होना चाहिए।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वैंकसी आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आनलाइन आवेदन के लिंक पर जाएं। अब स्पोर्ट्स कोटा एप्लीकेशन फार्म पर क्लिक करें। जहां एक नया पेज ओपेन होगा यहां अभ्यर्थी को समस्त विवरण दर्ज करना होगा। अब मांगे गए समस्त दस्तावेज अपलोड करें।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वैंकसी सैलरी
आयकर विभाग में निकली भर्ती में इनकम टैक्स पदों पर चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 9300 से 34 हजार 800 रुपए प्रदान किए जाएंगे। जबकि टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 5200 रुपए से लेकर 20 हजार 200 रुपए प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।




