Jobs

Home Guard Recruitment 2023: राजस्थान होमगार्ड में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी योग्यता व आयु सीमा जान लें

Sanjay Patel
12 Jan 2023 12:31 PM IST
Home Guard Recruitment 2023: राजस्थान होमगार्ड में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी योग्यता व आयु सीमा जान लें
x
Home Guard Recruitment 2023: राजस्थान सरकार ने होमगार्ड के लिए वैकेंसी निकाली है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 3842 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Home Guard Recruitment 2023: राजस्थान सरकार ने होमगार्ड के लिए वैकेंसी निकाली है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 3842 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसके लिए अभ्यर्थी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी निर्धारित की गई है।

होमगार्ड वैकेंसी योग्यता

होमगार्ड के रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से राजस्थान सरकार द्वारा आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों का रिटन टेस्ट लिया जाएगा। जिसके बाद फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

होमगार्ड वैकेंसी आयु सीमा

होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की जो आयु सीमा निर्धारित की गई है उसके अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

होमगार्ड वैकेंसी आवेदन शुल्क

होमगार्ड वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थी 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के दौरान 250 रुपए शुल्क अदा करना होगा। जबकि एससी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 200 रुपए शुल्क देना होगा।

होमगार्ड वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। तत्पश्चात राजस्थान होमगार्ड रिक्रूटमेंट 2023 पर जाएं। जिसके बाद नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद अपनी एसएसओ आइडी को लॉगइन करें। अभ्यर्थी अप्लाई ऑनलाइन पर जाएं जिसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारियां भरकर आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें। आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।

Next Story