Jobs

ONGC Recruitment 2023: ओएनजीसी में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व आयु सीमा जान लें

Sanjay Patel
28 Dec 2022 12:43 PM IST
ONGC Recruitment 2023: ओएनजीसी में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व आयु सीमा जान लें
x
ONGC Recruitment 2023: ओएनजीसी ने मैंगलोर रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के तहत असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पद रिक्त हैं जिनके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

ONGC Recruitment 2023: ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। ओएनजीसी ने मैंगलोर रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के तहत असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पद रिक्त हैं जिनके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है।

ओएनजीसी वैकेंसी डिटेल्स

ओएनजीसी मैंगलोर रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के तहत कुल 78 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिनमें केमिकल के 28 पद रिक्त बताए गए हैं जबकि मैकेनिकल के 24 पद रिक्त हैं। वहीं सिविल के 2 पद, इलेक्ट्रिकल के 7 पद, इंस्ट्रुमेंटेशन के 11 पद, कम्प्यूटर साइंस के 5 पद, केमेस्ट्री के 1 पद के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

ओएनजीसी वैकेंसी आयु सीमा

ओएनजीसी वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा होनी चाहिए। अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडीडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की गई है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

ओएनजीसी वैकेंसी आवेदन शुल्क

ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान जो शुल्क का निर्धारण किया गया है उसके अनुसार सामान्य, ईडब्ल्यूएस और अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को यह शुल्क 118 रुपए देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्लयूबीडी एवं भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी के अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट प्रदान की गई वह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकते हैं। ओएनजीसी के तहत कुल 78 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई। उम्मीदवार अपना आवेदन ओएनजीसी मैंगलोर रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 जनवरी तक कर सकते हैं। उक्त निर्धारित अवधि के बाद अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे।

Next Story