Jobs

CRPF Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
5 Jan 2023 6:50 AM GMT
CRPF Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
CRPF Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में भर्ती निकाली गई है जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ में कुल 1458 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

CRPF Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में भर्ती निकाली गई है जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ में कुल 1458 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है।

सीआरपीएफ वैकेंसी डिटेल्स व योग्यता

सीआरपीएफ में 1458 पदों पर भर्ती की जानी है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) के लिए कुल 143 पद रिक्त बताए गए हैं। जबकि हेड कान्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के लिए कुल 1315 पद रिक्त हैं जिनके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। वहीं भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना अनिवार्य किया गया है।

सीआरपीएफ वैकेंसी आयु सीमा

सीआरपीएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कान्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। पुरुष और महिला दोनों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आयु सीमा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

सीआरपीएफ वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया व शुल्क

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद लेटेस्ट रिक्रूटमेंट के लिंक पर जाएं। तत्पश्चात सीआरपीएफ के संबंधित पदों के लिंक पर क्लिक करें। आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें। अब अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपए देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सीआरपीएफ वैकेंसी चयन प्रक्रिया

सीआरपीएफ में भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में लिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त किए गए नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर चयन किया जाएगा।

सीआरपीएफ वैकेंसी सैलरी

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती होने के बाद हेड कान्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे-लेवल 04 के तहत 25 हजार 500 से लेकर 81 हजार 100 रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी। जबकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) के पद पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को पे-लेवल 05 के तहत 29 हजार 200 से 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

Next Story