
IIT Ropar Recruitment 2023: आईआईटी रोपड़ में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

IIT Ropar Recruitment 2023: आईआईटी रोपड़ में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिनके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां निकाली गई वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है।
आईआईटी रोपड़ वैकेंसी डिटेल्स
यहां पर सुपरिंटेंडटेंट इंजीनियर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित नाॅन टीचिंग पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आईआईटी रोपड़ में कुल 33 पद रिक्त बताए गए हैं। जिनमें सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर का 1 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 5 पद, प्लेसमेंट आफिसर का 1 पद, पब्लिक रिलेशन आफिसर का 1 पद, सिक्योरिटी आफिसर का 1, मेडिकल आफिसर का 1, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 1, जूनियर सुपरिंटेंडेंट 1, जूनियर इंजीनियर 3, स्टाफ नर्स 2, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर 1, जूनियर असिस्टेंट 7 और जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के 7 पद शामिल हैं।
आईआईटी रोपड़ वैकेंसी चयन प्रक्रिया
आईआईटी वैकेंसी में विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगी। जिसमें स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन के साथ ही अभ्यर्थियों का मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा। नाॅन टीचिंग स्टाफ पदों पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार हर माह सैलरी प्रदान की जाएगी।
आईआईटी रोपड़ वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में आनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आईआईटी रोपड़ की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अभ्यर्थी 15 फरवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस (सीरियल नंबर 1 से 7) अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा। जबकि जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग (सीरियल नंबर 8 से 16) तक के अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क भरना होगा।




