
DAE Recruitment 2023: डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी में टेक्निकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, 10 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

DAE Recruitment 2023: डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (डीएई) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी है। यहां विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 124 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन डीएई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है।
डीएई वैकेंसी डिटेल्स
डीएई में जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं उनमें चीफ फायर ऑफिसर/ए के लिए 1 पद, टेक्निकल ऑफिसर/सी (कम्प्यूटर्स) के 3, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर/ए का 2, स्टेशन ऑफिसर/ए के 7, सब-ऑफिसर/बी के 28 पद शामिल हैं। जबकि ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर कम फायर मैन/ए (डीपीओएफ/ए) के 83 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
डीएई वैकेंसी एज लिमिट
डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी में टेक्निकल ऑफिसर और ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर-कम फायरमैन पद के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि टेक्निकल ऑफिसर पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
डीएई वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.nfc.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। अब आपको Recruitment of Fire Services Personnel & Technical Officers (Computers) लिंक पर जाना होगा। यहां आवेदन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारियां दर्ज करनी होगी। इसके बाद आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान करते हुए सबमिट कर दें। अभ्यर्थी अपनी जरूरत के हिसाब से इसका प्रिंट आउट भी निकालकर रख सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए 10 अप्रैल तक अप्लाई किया जा सकता है।
डीएई वैकेंसी सैलरी
डीएई वैकेंसी में चयन होने के बाद चीफ फायर ऑफिसर/ए के अभ्यर्थियों को 67 हजार 700 रुपए, टेक्निकल ऑफिसर/सी (कम्प्यूटर्स) में 56 हजार 100 रुपए, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर/ए के लिए 56 हजार 100 रुपए, स्टेशन ऑफिसर/ए 47 हजार 600, सब-ऑफिसर/बी 35 हजार 400, ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर कम फायरमैन/ए (डीपीओएफ/ए) पद के लिए 21 हजार 700 रुपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।




