
Assam Rifles Recruitment 2023: असम राइफल्स में 616 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे कर सकेंगे अपना आवेदन

Assam Rifles Recruitment 2023: असम राइफल्स में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें दसवीं पास अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 616 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। आनलाइन आवेदन करने के लिए असम राइफल्स की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मार्च निर्धारित की गई है।
असम राइफल्स वैकेंसी पद
असम राइफल्स में कुल 616 रिक्त पदों को भरा जाना है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यहां ट्रेड्समैन और टेक्निकल के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों पर के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी अगली चयन प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे।
असम राइफल्स वैकेंसी योग्यता व एज लिमिट
इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जबकि अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा होनी अनिवार्य है। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह छूट तीन वर्ष दी जाएगी।
असम राइफल्स वैकेंसी चयन प्रक्रिया
ट्रेड्समैन और टेक्निकल के पदों के लिए अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के दौरान लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी। जिसमें जनरल नॉलेज, मैथ्स और इंग्लिश से संबंधित प्रश्न शामिल रहेंगे। इस परीक्षा में आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाति को उत्तीर्ण होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। जबकि सामान्य और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35 प्रतिशत है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।
असम राइफल्स वैकेंसी राज्यवार पद
असम राइफल्स में राजस्थान के युवाओं के लिए 9 पद आरक्षित हैं। जबकि मध्यप्रदेश के लिए 12 पद, केरल 21 पद, दिल्ली 4 पद, मिजोरम 88, महाराष्ट्र 20, गुजरात 27, छत्तीसगढ़ 14, बिहार 30, पंजाब 12, तमिलनाडु 26, उत्तरप्रदेश 25, मणिपुर 33, नागालैंड 92, झारखंड 17 और पश्चिम बंगाल के लिए 12 पद निर्धारित हैं।
असम राइफल्स वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले असम राइफल्स की आफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाना होगा। जहां आनलाइन आवेदन फार्म पर जाएं। यहां पद का चयन करने के बाद आवेदन पत्र भरने के बाद मांगे गए समस्त दस्तावेज अपलोड करें। अब फीस जमा करने के साथ ही आवेदन सबमिट कर दें।




