Jobs

CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली वैकेंसी, कांस्टेबल, ड्राइवर और आपरेटर के पद करें अप्लाई

Sanjay Patel
21 Feb 2023 7:22 AM GMT
CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली वैकेंसी, कांस्टेबल, ड्राइवर और आपरेटर के पद करें अप्लाई
x
CISF Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। यहां कुल 451 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

CISF Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। यहां कुल 451 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। सीआईएसएफ द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल, ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप आपरेटर पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ है। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है।

सीआईएसएफ वैकेंसी डिटेल्स

सीआईएसएफ में कुल 451 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल, ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप आपरेटर के पदों पर यह भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद ही अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

सीआईएसएफ वैकेंसी क्वालिफिकेशन

इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल अथवा लाइट मोटर व्हीकल और मोबइल साइकिल ड्राइविंग का अनुभव होना अनिवार्य है। जबकि सीएसआईएफ ड्राइवर भर्ती के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

सीआईएसएफ वैकेंसी एज लिमिट

सीआईएसएफ वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग आदि को अधिकतम आयु सीमा में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए महिला अभ्यर्थियों की हाईट 155 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की हाईट 165 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।

सीआईएसएफ वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले सीआईएसएफ की आफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाना होगा। जहां लाॅग इन पेज पर क्लिक करें। यहां नया रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करें। अब आवेदन फार्म में मांगी गई समस्त जानकारी दर्ज करते हुए आवेदन को सबमिट कर दें। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम से करना होगा। आरक्षित वर्ग एससी, एसटी आदि के अभ्यर्थियों के साथ ही महिलाएं इसमें निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगी।

सीआईएसएफ वैकेंसी चयन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा होगी। जिसके बाद डाॅक्यूमेंटेशन, ओएमआर, सीबीटी में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट जिसमें आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन के साथ ही हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-3, पे स्केल 21 हजार 700 रुपए से 69 हजार 100 रुपए सैलरी प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।

Next Story