
FTII Recruitment 2023: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए योग्यता व आयु सीमा

FTII Recruitment 2023: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पर कुल 84 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई निर्धारित की गई है।
एफटीआईआई वैकेंसी डिटेल्स व क्वालिफिकेशन
एफटीआईआई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां पर कुल 84 पद रिक्त हैं जिनमें कैमरामैन, फिल्म एडिटर, मेकअप आर्टिस्ट आदि पदों पर भर्ती की जानी है। जिनके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से मैट्रिकुलेशन, एएससी, आईटीआई सर्टिफिकेट, संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, डिग्री और कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
एफटीआईआई वैकेंसी एज लिमिट
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग है। आयु 25, 27, 30, 40 और 50 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के दौरान पेपर आधारित परीक्षा (पीबीटी), स्किल टेस्ट से गुजरना होगा। पीबीटी में समस्त प्रश्न एमसीक्यू होंगे। इसमें जनरल नॉलेज, जनरल इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, कम्प्यूटर आदि विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल रहेंगे। इस टेस्ट के लिए 100 नंबर निर्धारित रहेंगे।
एफटीआईआई वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ftii.ac.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। अब जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें। मांगे गए समस्त आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके पश्चात आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 मई तक किए जा सकते हैं। आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को 1 हजार रुपए आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।




