Jobs

FCI में AGM सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें

Sanjay Patel
18 March 2023 7:48 AM GMT
FCI में AGM सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें
x
FCI Recruitment 2023: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 46 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

FCI Recruitment 2023: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 46 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी एफसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित की गई है।

एफसीआई वैकेंसी डिटेल्स

एफसीआई द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां 46 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसमें 26 पदों असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एई) के शामिल हैं। जबकि 20 पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर (ईएम) के बताए गए हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

एफसीआई वैकेंसी क्वालिफिकेशन

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एई) पदों के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कम से कम पांच वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। जबकि असिस्टेंट जनरल मैनेजर (ईएम) पदों के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर काम करने का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य किया गया है।

एफसीआई वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले फूड कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in पर जाना होगा। जहां पर वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी के लिए आवेदन 3 अप्रैल तक किया जा सकता है। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 60 हजार रुपए से 1 लाख 80 हजार रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी। एफसीआई की यह भर्ती डेपुटेशन आधारित है।

एफसीआई वैकेंसी पोस्टिंग

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एई) और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (ईएम) में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों की पोस्टिंग दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चंडीगढ़, शिमला, पंचकुला, देहरादून, जम्मू और कश्मीर, लखनऊ, जयपुर, रायपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, अमरावती, बैंगलोर, ईटानगर, शिलांग, भुवनेश्वर, रांची, पटना, भोपाल, दीमापुर, इंफाल आदि में होगी।

Next Story