Jobs

Doordarshan Recruitment 2023: दूरदर्शन में निकली वैकेंसी, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को मिलेगी 40,000 रुपए सैलरी

Sanjay Patel
21 April 2023 2:58 PM IST
Doordarshan Recruitment 2023: दूरदर्शन में निकली वैकेंसी, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को मिलेगी 40,000 रुपए सैलरी
x
Doordarshan Recruitment 2023: दूरदर्शन ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां डीडी न्यूज में वीडियोग्राफर के रूप में काम करने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

Doordarshan Recruitment 2023: दूरदर्शन ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां डीडी न्यूज में वीडियोग्राफर के रूप में काम करने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रसार भारती की ऑफिशियल वेबसाइट application.prasarbharat.org पर जाना होगा। जहां पर वह अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती का विज्ञापन 18 अप्रैल को वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था। नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दिनों के अंदर आवेदन फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। इस वैकेंसी में चयनित अभ्यर्थियों का कार्यस्थल नई दिल्ली होगा। चयन के पश्चात 40 हजार रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

दूरदर्शन वैकेंसी डिटेल्स

दूरदर्शन में वीडियोग्राफर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पर कुल 41 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 15 दिन का अवसर प्रदान किया गया है। इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों को यदि फॉर्म जमा करने के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो अभ्यर्थी स्क्रीनशॉट के साथ [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

दूरदर्शन वैकेंसी क्वालिफिकेशन

डीडी न्यूज में वीडियोग्राफर पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से सिनेमेटोग्राफी या वीडियोग्राफी में डिग्री, डिप्लोमा होना आवश्यक है। साथ ही MOJO में अनुभव और लघु फिल्म निर्माण कोर्स में हिस्सा लिया होना अनिवार्य है। इसके अलावा वीडियोग्राफी अथवा सिनेमेटोग्राफी या किसी अन्य प्रासंगिक क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

दूरदर्शन वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रसार भारती की ऑफिशियल वेबसाइट application.prasarbharat.org पर जाना होगा। जहां पर वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों का कार्यस्थल नई दिल्ली होगा। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा नोटिफिकेशन की तारीख को 40 वर्ष होनी चाहिए। चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 40,000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस काम की अवधि दो वर्ष है।

Next Story