Jobs

DRDO Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए क्वालिफिकेशन

Sanjay Patel
14 Aug 2023 7:28 AM GMT
DRDO Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
x
DRDO Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। रक्षा अनुसंधान और विकास परिषद ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

DRDO Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। रक्षा अनुसंधान और विकास परिषद (DRDO) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां साइंटिस्ट के कुल 204 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। DRDO Vacancy 2023 के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है।

DRDO Recruitment 2023 Vacancy Details:

डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक यहां कुल 204 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। डीआरडीओ द्वारा साइंटिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। यहां साइंटिस्ट ’बी’ (डीआरडीओ) के 181 पद, साइंस्टि ’बी’ (डीएसटी) के 11 पद, साइंटिस्ट/इंजीनियर ’बी’ (एडीए) के 6 पद और साइंटिस्ट ’बी’ (सीएमई) के 6 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

DRDO Vacancy 2023 Age Limit:

रक्षा अनुसंधान और विकास परिषद द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

DRDO Recruitment 2023 Educational Qualification:

DRDO Vacancy 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में फर्स्ट क्लास बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके पास वैलिड गेट स्कोर भी होना चाहिए। DRDO Project Scientist प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू की डेट और स्थान की जानकारी अभ्यर्थियों को कॉल लेटर के जरिए दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर अभ्यर्थियों को हर महीने 56 हजार 100 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

DRDO Recruitment 2023 How to Apply:

DRDO Scientist Vacancy में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का सबसे पहले डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर Advertisement No. 154 देखें। नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। यहां पर मांगी गई समस्त जानकारियां दर्ज करके अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें। लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें। इस वैकेंसी के लिए आवेदन 31 अगस्त तक किए जा सकेंगे।

Next Story