Jobs

CRPF Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में निकली वैकेंसी, 10वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

Sanjay Patel
11 April 2023 6:01 AM GMT
CRPF Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में निकली वैकेंसी, 10वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
x
CRPF Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां 9 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

CRPF Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां 9 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी में दसवीं पास युवा अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है।

सीआरपीएफ वैकेंसी डिटेल्स

सीआरपीएफ द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यहां कुल 9 हजार 212 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसके तहत कांस्टेबल तकनीकी के पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसमें महिला अभ्यर्थियों के लिए 107 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह पद 9 हजार 105 हैं।

सीआरपीएफ वैकेंसी एज लिमिट

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की इस वैकेंसी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में अभ्यर्थियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को यह छूट पांच वर्ष की दी जाएगी। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के 3 वर्ष छूट मिलेगी।

सीआरपीएफ वैकेंसी क्वालिफिकेशन

सीआरपीएफ में सीटी-ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम मैट्रिक या समकक्ष योग्यता होनी अनिवार्य है। इसके साथ ही उनके पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। भर्ती के दौरान ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा। जबकि सीटी-मैकेनिक मोटर व्हीकल पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से न्यूनतम मैट्रिकुलेट अथवा दसवीं कक्षा पास होने के साथ ही तकनीकी योग्यता मैकेनिक मोटर वाहन में दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में अभ्यर्थियों को एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।

सीआरपीएफ वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा। जहां वेबसाइट के होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर जाएं। इसके बाद CRPF Head Constable Ministerial and ASI Stenographer Recruitment 2022-2023 के लिंक पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर फीस जमा करने के साथ इसे सबमिट कर दें।

सीआरपीएफ वैकेंसी आवेदन शुल्क

सीआरपीएफ में निकाली गई वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। वह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगे।

सीआरपीएफ वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल वैकेंसी में चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के साथ ही दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। रिटन टेस्ट में हासिल किए गए नंबरों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में होगा। इसमें सिलेक्शन हो जाने पर 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपए हर महीने सैलरी प्रदान की जाएगी।

Next Story