Jobs

CISF Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
6 Feb 2023 7:39 AM GMT
CISF Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
CISF Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें दसवीं पास अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

CISF Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें दसवीं पास अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है।

सीआईएसएफ वैकेंसी पद

सीआईएसएफ में कुल 251 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें कांस्टेबल, ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप आपरेटर पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों के लिए योग्य युवा अपना आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-3, पे स्केल 21 हजार 700 रुपए से 69 हजार 100 रुपए तक प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।

सीआईएसएफ वैकेंसी आयु सीमा

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में शासन के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं ड्राइवर पदो ंके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की जाएगी।

सीआईएसएफ वैकेंसी योग्यता

सीआईएसएफ में निकली वैकेंसी में दसवीं पास अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल अथवा लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साइकिल ड्राइविंग का तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य किया गया है। इस वैकेंसी के लिए महिला अभ्यर्थियों की हाइट 155 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

सीआईएसएफ वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

उपरोक्त वैकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां अभ्यर्थी लाग इन करें। इसके बाद नया रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। आवेदन भरने के बाद मांगे गए समस्त दस्तावेज अटैच करने के साथ ही सबमिट करना होगा।

सीआईएसएफ वैकेंसी आवेदन शुल्क

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इस भर्ती के लिए आनलाइन माध्यम से 100 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि के लिए आवेदन पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा। वह बिना शुल्क जमा किए अपना आवेदन कर सकेंगे।

सीआईएसएफ वैकेंसी चयन प्रक्रिया

सीआईएसएफ वैकेंसी में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही उनका चयन हो सकेगा। जिसमें शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), डाक्यूमेंटेशन, ओएमआर, सीबीटी में लिखित एग्जाम, स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट) और मेडिकल टेस्ट शामिल है।

Next Story