Jobs

CISF Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
18 Jan 2023 6:36 AM GMT
CISF Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
CISF Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है।

CISF Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। सीआईएसएफ द्वारा नोटिफिकेशन जारी करते हुए कुल 451 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है।

सीआईएसएफ वैकेंसी पद

सीआईएसएफ में जिन पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं उनमें कॉन्स्टेबल, ड्राइवर और ड्राइवर कम पम्प ऑपरेटर के पद बताए गए हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सीआईएसएफ में चयनित अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-3, पे स्केल 21 हजार 700 रुपए से 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

सीआईएसएफ वैकेंसी योग्यता

सीआईएसएफ वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को दसवीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थियों की हाईट 155 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की हाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साइकिल ड्राइविंग का तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

सीआईएसएफ वैकेंसी आयु सीमा

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निकली वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबिक अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

सीआईएसएफ वैकेंसी चयन प्रक्रिया

सीआईएसएफ वैकेंसी में अभ्यर्थियों को चयन के दौरान इस प्रक्रिया से गुजरना होगा। अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन, ओएमआर, सीबीटी में लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके साथ ही स्किल टेस्ट आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कॉन्स्टेबल पदों के अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। इनको पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा।

सीआईएसएफ वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

केन्द्रीय सुरक्षा बल वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सीआईएएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें लॉग इन पेज पर क्लिक करें। जिसके बाद नया रजिस्ट्रेशन बटन पर अभ्यर्थी जाएं यहां पर अपनी समस्त जानकारी अभ्यर्थियों को दर्ज करनी होगा। अब फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क 100 रुपए का भी भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा। आवेदन शुल्क में आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की गई है।

Next Story