Jobs

AICL Recruitment 2023: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
19 Jan 2023 12:49 PM IST
AICL Recruitment 2023: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
AICL Recruitment 2023: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एआईसीएल) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एआईसीएल द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

AICL Recruitment 2023: भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एआईसीएल) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एआईसीएल द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी निर्धारित की गई है।

एआईसीएल वैकेंसी पोस्ट

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती की जानी है। यहां कुल 50 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मैनेजमेंट ट्रेनी के इन पदों में 19 पद अनारक्षित बताए गए हैं। जबकि 12 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 9 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति और 6 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिनमें अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

एआईसीएल वैकेंसी योग्यता

एआईसीएल वैकेंसी के लिए जो योग्यता अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित की गई है उसके अनुसार अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। इसके साथ ही ग्रेजुएशन में उसके न्यूनतम 60 फीसदी अंक होने अनिवार्य किए गए हैं।

एआईसीएल वैकेंसी आयु सीमा

उपरोक्त वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि इसमें आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम आयु सीमा में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी। जबकि अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को छूट मिलेगी।

एआईसीएल वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

एआईसीएल वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एआईसीएल की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक के माध्यम से आनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद अलाॅटेड रजिस्टर्ड नंबर या पासवर्ड के माध्यम से लाग-इन करके अभ्यर्थी अपना अप्लीकेशन आनलाइन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 हजार रुपए शुल्क का भी भुगतान आनलाइन माध्यमों से करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है।

Next Story