Jobs

PDUSU Recruitment 2023: विश्वविद्यालय में 61 पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी ₹218000 से अधिक सैलरी, फटाफट से जानें भर्ती प्रक्रिया

Sanjay Patel
20 March 2023 1:33 PM IST
PDUSU Recruitment 2023: विश्वविद्यालय में 61 पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी ₹218000 से अधिक सैलरी, फटाफट से जानें भर्ती प्रक्रिया
x
PDUSU Recruitment 2023: पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर (पीडीयूएसयू) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत कुल 61 पदों पर भर्ती की जानी है।

PDUSU Recruitment 2023: पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर (पीडीयूएसयू) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत कुल 61 पदों पर भर्ती की जानी है। यहां टीचिंग के 32 और नॉन टीचिंग के 29 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट shekhauni.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई है।

पीडीयूएसयू वैकेंसी डिटेल्स

यूनिवर्सिटी में कुल 61 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें टीचिंग के लिए प्रोफेसर के 5, एसोसिएट प्रोफेसर के 10, असिस्टेंट लाइब्रेरियन का 1 और असिस्टेंट डायरेक्टर का 1 पद शामिल है। जबकि नॉन टीचिंग पद में परीक्षा नियंत्रक के लिए 1 पद, उप कुलसचिव 1, सहायक कुलसचिव का 2 और लोअर डिवीजन क्लर्क एलडीसी के 29 पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

पीडीयूएसयू वैकेंसी क्वालिफिकेशन

विश्वविद्यालय में टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एम फिल, पीएचडी, नेट जेआरएफ किया होना आवश्यक है। जबकि नॉन टीचिंग पदो ंके लिए अभ्यर्थियों को हायर सेकेण्ड्री कक्षा उत्तीर्ण से लेकर ग्रेजुएट तक के अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पीडीयूएसयू वैकेंसी एज लिमिट

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए जबकि अधिकतम 40 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस वैकेंसी में रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

पीडीयूएसयू वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट PDUSU LDC Recruitment 2023 पर जाना होगा। जहां अभ्यर्थी Recruitment पर क्लिक करें। यहां पर आपको Rajasthan LDC Recruitment 2023 पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप अप्लाई ऑनलाइन पर जाएं। अब आवेदन फॉर्म में दी गई समस्त जानकारियां भरें। इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। तत्पश्चात आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर करके अपलोड करने होंगे। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

पीडीयूएसयू वैकेंसी आवेदन शुल्क

इस वैकेंसी में आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के बीसी/एबीसी अभ्यर्थियों को 1000 रुपए फीस देनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं विशेष योग्यजन (शारीरिक विकलांग/दिव्याग) अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क अदा करना होगा।

पीडीयूएसयू वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस

पीडीयूएसयू में निकाली गई वैकेंसी में रिटन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस वैकेंसी में चयनित होने पर अभ्यर्थियों को हर महीने 15 हजार 600 रुपए से लेकर 2 लाख 18 हजार 200 रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी।

Next Story