Jobs

Teacher Recruitment 2023: शिक्षकों की 3100 पदों पर निकली वैकेंसी, अप्लाई लास्ट डेट के साथ पात्रता व सैलरी जान लें

Sanjay Patel
14 April 2023 11:34 AM GMT
Teacher Recruitment 2023: शिक्षकों की 3100 पदों पर निकली वैकेंसी, अप्लाई लास्ट डेट के साथ पात्रता व सैलरी जान लें
x
Teacher Recruitment 2023: सरकारी शिक्षक बनने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। 3100 से अधिक पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Teacher Recruitment 2023: सरकारी शिक्षक बनने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। 3100 से अधिक पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें योग्य अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें नियमित सहित बैकलॉग श्रेणी के पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 4 मई निर्धारित की गई है।

टीचर वैकेंसी डिटेल्स

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कुल 3120 टीचर पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिनमें से 2855 पद नियमित हैं जबकि 265 पद बैकलॉग की श्रेणी के लिए हैं। 2855 पदों में से 2137 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। वहीं 718 पदों पर सीमित परीक्षा (कार्यरत टीजीटी शिक्षकों के लिए) होगी। जबकि बैकलॉग के 265 पदों में 61 पदों पर सीमित भर्ती की जाएगी। वहीं 204 पदों पर सीधी भर्ती होगी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

टीचर वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्हें बीएड भी किया होना चाहिए। बीएड के साथ ही संबंधित विषय में मास्टर डिग्री भी अनिवार्य है। इसके साथ ही सरकारी स्कूल में टीजीटी शिक्षक का तीन वर्ष का अनुभव भी होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

टीचर वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। जहां PGTTCE-2023 के अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां पर मांगी गई समस्त जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। इसके बाद आपको फोन या ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ही पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब इसके माध्यम से पुनः लॉगिन कर आवेदन प्रक्रिया को फाइनल रूप देना होगा।

टीचर वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस

इस वैकेंसी में चयन के लिए अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। जिसमें समस्त प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। कुल 400 अंकों के लिए होने वाली इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और हिन्दी भाषा से 100 अंक के सवाल रहेंगे। जबकि जिस सब्जेक्ट में अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है उससे संबंधित 300 अंक के सवाल शामिल रहेंगे। इस वैकेंसी में चयन होने के पश्चात अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार 47,600 रुपए से 1,51,000 रुपए के बीच प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा।

Next Story