Jobs

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में निकली बंपर भर्ती, 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

Sanjay Patel
21 March 2023 8:01 AM GMT
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में निकली बंपर भर्ती, 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
x
Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां विभिन्न ट्रेड्स में 156 अप्रेंटिस पोस्ट के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

CSPDCL Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां विभिन्न ट्रेड्स में 156 अप्रेंटिस पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट cspdcl.co.in पर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।

सीएसपीडीसीएल वैकेंसी डिटेल्स व एज लिमिट

सीएसपीडीसीएल द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां कुल 156 अप्रेंटिस पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) के 48 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के 63 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, जबकि ग्रेजुएट अप्रेंटिस (नॉन इंजीनियरिंग) के 45 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

सीएसपीडीसीएल वैकेंसी क्वालिफिकेशन

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग के लिए संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट/डिप्लोमा किया होना अनिवार्य है। जबकि नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए भी अभ्यर्थियों को नॉन इंजीनियरिंग सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

सीएसपीडीसीएल वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन 31 मार्च तक किए जा सकेंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाना होगा। जहां मेनू बार में रिक्रूटमेंट अथवा करिअर सेक्शन को चुनकर विज्ञापन डाउनलोड करें और सभी आवश्यक निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। अब आवेदन फॉर्म में मांगे गए समस्त आवश्यक दस्तावेज और फोटो अटैच करना होगा। आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। अभ्यर्थी इस दौरान चाहें तो अपनी आवश्यकता अनुसार इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं। इस वैकेंसी में चयन होने के उपरांत अभ्यर्थियों को 8 हजार रुपए से लेकर 9 हजार रुपए तक सैलरी प्रति माह प्रदान की जाएगी।

Next Story