
Lady Constable Recruitment 2023: लेडी कॉन्स्टेबल के 1420 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां पर मिलेगी क्वालिफिकेशन व अन्य डिटेल्स

Lady Constable Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां लेडी कॉन्स्टेबल के 1420 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित की गई है।
लेडी कॉन्स्टेबल वैकेंसी क्वालिफिकेशन
लेडी कॉन्स्टेबल वैकेंसी के तहत कुल 1420 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। अभ्यर्थियों को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अथवा इसके समकक्ष मिडिल एग्जाम उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्हें बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने में भी सक्षम होना चाहिए। यह प्रावधान उन पर लागू नहीं होगा जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप मंडलों के स्थायी निवासी हैं। इन जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के आवेदकों के लिए पश्चिम बंगाल राजभाषा अधिनियम 1961 में तय प्रावधान लागू होंगे।
लेडी कॉन्स्टेबल वैकेंसी एज लिमिट
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी। हालांकि इस वैकेंसी में पश्चिम बंगाल के अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। जबकि पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
लेडी कॉन्स्टेबल वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाना होगा। जहां पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें। यहां पर पश्चिम बंगाल पुलिस 2023 में लेडी कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती का चयन करते हुए ऑनलाइन आवेदन टैब पर क्लिक करें। आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करते हुए आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अभ्यर्थी चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
लेडी कॉन्स्टेबल वैकेंसी आवेदन शुल्क
लेडी कॉन्स्टेबल वैकेंसी में आवेदन करने के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। केवल पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को छोड़कर सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को यह शुल्क 170 रुपए अदा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को यह शुल्क मात्र 20 रुपए देना होगा।
लेडी कॉन्स्टेबल वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस व सैलरी
इस वैकेंसी में आवेदन करने के बाद सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी। जिसके बाद पीएमटी, पीईटी, फाइनल रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी मैट्रिक्स लेवल-6 के मुताबिक 22 हजार 700 रुपए से 58 हजार 500 रुपए तक प्रति माह प्रदान किया जाएगा।




