Jobs

EPFO में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें

Sanjay Patel
30 March 2023 9:11 AM GMT
EPFO में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें
x
EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 2859 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 2859 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके तहत सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (एसएसए) के 2674 पद के साथ ही स्टेनोग्राफर के 185 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है।

ईपीएफओ वैकेंसी डिटेल्स

राजस्थान जयपुर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (एसएसए) के लिए अनारक्षित 999 पद, अनुसूचित जाति 359, अनुसूचित जनजाति 273, अन्य पिछड़ा वर्ग 514 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 529 पद बताए गए हैं। जबकि स्टेनोग्राफर के लिए अनारक्षित 74 पद, अनुसूचित जाति 28, अनुसूचित जनजाति 14, अन्य पिछड़ा वर्ग 50 और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 19 पद शामिल हैं।

ईपीएफओ वैकेंसी क्वालिफिकेशन

ईपीएफओ में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर पद के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही डिक्टेशन 10 मिनट 80 शब्द प्रति मिनट, ट्रांसक्रिप्शन 50 मिनट इंग्लिश, 65 मिनट हिंदी होना आवश्यक है।

ईपीएफओ वैकेंसी आयु सीमा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के हिसाब से की जाएगी।

ईपीएफओ वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। यहां अप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही मांगे गए समस्त आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें। इस दौरान अभ्यर्थी चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

ईपीएफओ वैकेंसी आवेदन शुल्क

ईपीएफओ द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रुपए शुल्क अदा करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को इस शुल्क में छूट प्रदान की गई है। यानी कि वह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगे।

ईपीएफओ वैकेंसी चयन प्रक्रिया व सैलरी

अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित रिटन टेस्ट, स्टेनो स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग प्रदान की जाएगी। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए 29 हजार 200 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी। वहीं स्टेनोग्राफर पद पर चयनित उम्मीदवार को हर महीने 25 हजार 500 रुपए से लेकर 81 हजार 100 रुपए सैलरी दी जाएगी।

Next Story