Jobs

UKMSSB Recruitment 2023: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी योग्यता व आयु सीमा जान लें

Sanjay Patel
8 Jan 2023 12:48 PM IST
UKMSSB Recruitment 2023: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी योग्यता व आयु सीमा जान लें
x
UKMSSB Recruitment 2023: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) ने वैकेंसी निकाली है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

UKMSSB Recruitment 2023: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) ने वैकेंसी निकाली है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 जनवरी से प्रारंभ की जाएगी। जिसके बाद यूकेएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे।

यूकेएमएसएसबी वैकेंसी पद

यूकेएमएसएसबी में महिलाओं एवं पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। अभ्यर्थी नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 1564 खाली पदों के लिए भर्ती की जानी है। जिसमें 412 पदों पर पुरुष अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 1152 पद बताए गए हैं।

यूकेएमएसएसबी वैकेंसी आयु सीमा व योग्यता

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को जो आयु सीमा निर्धारित की गई है उसके अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी अनिवार्य है। जिसमें किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से डिप्लोमा (जीएनएम या मनोचिकित्सा), बीएससी (ऑनर्स या बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग) की डिग्री शामिल है।

यूकेएमएसएसबी वैकेंसी आवेदन शुल्क

यूकेएमएसएसबी में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1564 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से प्रारंभ की जाएगी। जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके लिए अभ्यर्थी यूकेएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान शुल्क को जो निर्धारण किया गया है उसके अनुसार अनारक्षित सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के 300 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि उत्तराखंड राज्य के ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन के साथ 150 रुपए शुल्क जमा करना होगा। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड वैकेंसी में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 44,900 से 1,42,400 रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी।

Next Story