Jobs

UPSC Civil Services Notification 2022 Released @upsc.gov.in: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें सभी डिटेल्स

UPSC Recruitment 2021
x
UPSC CSE 2022 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam Prelims 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

UPSC Civil Services Notification 2022: देश के लिए काम करने ने लिए जज्बा रखने वाले युवाओ के लिए अच्छीं खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam Prelims 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि IAS, IPS, IRS, IFS की तैयारी करने वाले उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in या upsconline.nic.in) पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UPSC Civil Services Notification 2022: कब से भर सकते हैं आवेदन?

जानकारी के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा (Civil Services) और भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) प्रारंभिक परीक्षाओं (preliminary examinations) के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हो जाएगी। बता दें की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 22 फरवरी आयोग ने तय की हैं।

UPSC Civil Services Notification 2022: कब होगी परीक्षा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिविल सेवा (Civil Service) और वन सेवा (Forest Service) 2022 भर्ती दोनों के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 5 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी। भारतीय वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Service Exam) की मुख्य परीक्षा (Main Exam) में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स (UPSC Civil Services Prelims) पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स (Prelims) परीक्षा कॉ़मन होगा।

UPSC Civil Services Notification 2022: किन विभागों में होगा चयन?

बता दें की दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक इसी परीक्षा के माध्यम से इन विभागों के लिए अधिकारियो का चयन किया जायेगा।

    • इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (Indian Administrative Services)
    • इंडियन फॉरेन सर्विसेज (Indian Foreign Services)
    • इंडियन पुलिस सर्विसेज (Indian Police Services)
  • इंडियन फारेस्ट सर्विसेज (Indian Forest Services)

इसके अलावा अन्य भारतीय प्रशानिक सेवाओं के अधिकारियो के लिए भी चयन किया जाता है।

UPSC Civil Services Notification 2022: पद विवरण

  • UPSC Civil Services 2022 (यूपीएससी सिविल सेवा 2022) :861 (लगभग)
  • UPSC Indian Forest Services (यूपीएससी वन सेवा 2022): 151 (लगभग)

UPSC Civil Services Notification 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 22 फरवरी, 2022
  • प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि (UPSC Prelims Exam Date) - 5 जून, 2022
  • मुख्य परीक्षा की तिथि (UPSC Main Exam Date) - 16 सितंबर 2022
Next Story