
ये है दुनिया की सबसे अच्छी जॉब! एक लाख डॉलर की सैलरी मिलेगी, अप्लाई करने का तरीका जान लो

How To Apply For The Best Job In The World: हर पढ़े-लिखे इंसान को क्या चाहिए? एक अच्छी सी नौकरी, जिसमे बढ़िया सैलरी मिले, वर्क लोड कम हो और जीवन में कोई दिक्क्त न आए. लेकिन असली में यह किसी सपने जैसा है. जहां मेहनत कम है वहां पैसा भी कम मिलता है और जहां पैसा ज़्यादा मिलता है वहां वर्क लोड ढोते-ढोते रीढ़ की हड्डी टेढ़ी हो जाती है. लेकिन एक ऐसी जॉब है जिसमे काम से ज़्यादा आराम और ज़रूरत से ज़्यादा सैलरी मिलती है. इस काम को दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी कहा जाता है.
दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी में आपको एक शानदार, खूबसूरत आइलैंड में लग्जरी होटल में स्टे मिलता है और एक लाख डॉलर सैलरी मिलती है. और एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहती
दुनिया की सबसे अच्छी जॉब
UAE की राजधानी अबू धाबी में दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी करने का मौका मिल रहा है. इस जॉब को करने के लिए कंपनी वाले एक काबिल कैंडिडेट की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए एक कॉम्पिटिशन शुरू किया गया है. जो इस प्रतियोगिता को जीतेगा उसे यास आइलैंड (Yas Island) का ब्रांड एम्बेस्डर बना दिया जाएगा जिसकी सैलरी होगी पूरे 1 लाख डॉलर यानी 80 लाख रुपए। इस जॉब को करने वाले को इन सुविधाओं में एक लग्जरी होटल में ठहरने और यास आइसलैंड में एक्सक्लूसिव वर्ल्ड क्लास मनोरंजन अनुभव शामिल हैं.
क्या करना पड़ेगा?
यास आइसलैंड के CEO केविन हार्ट (Kevin Hart) द्वारा शुरू की गई प्रतीयगीता के लिए 9 जनवरी से शुरू होने वाले आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी रखी गई है. उम्मीदवारों को अपने वीडियो आवेदन hireme.yasisland.com पर भेजने के लिए कहा गया है. 26 जनवरी तक जूरी 5 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगी . 'दुनिया की सबसे अच्छी जॉब' के लिए विजेता की घोषणा 3 फरवरी को की जाएगी.
इस कॉम्पिटिशन में जीतने वाले को 100,000 डॉलर का इनाम मिलेगा. इसके साथ ही अबू धाबी के लिए बिजनेस क्लास की फ्लाइट के अलावा 60 दिनों के लिए Abu Dhabi Yas Island के लग्जरी रूम में रहने की सुविधा मिलेगी. ब्रांड एंबेसडर को स्पा और होटल में शानदार डाइनिंग एक्सपीरियंस हासिल करने का मौका भी दिया जाएगा.
नए एंबेसडर अपने स्टे के दौरान एक लग्जरी कार में सवारी करेंगे और फॉर्मूला 1 ट्रैक पर फॉर्मूला यास 3000 ड्राइविंग अनुभव भी प्राप्त करेंगे. विजेता को यास लिंक्स गोल्फ पैकेज में 60 दिन की क्लब मेंबरशिप मिलेगी.




