Jobs

Teacher Recruitment 2022: 11765 पदों में होगी टीचरों की भर्ती, इस लिंक से करे ऑनलाइन अप्लाई

Teacher Recruitment 2022
x

Teacher Recruitment 2022

Teacher Recruitment 2022 Direct Link: प्राथमिक शिक्षक के 11765 पदों पर भर्ती होने जा रही है.

WBBPE Primary Teacher Recruitment 2022 for 11765 Vacancies: प्राथमिक शिक्षक के 11765 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा की जा रही है । इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। साथ ही 21 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आइए इस भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी एकत्र करें।

यहां कर सकते हैं आवेदन WBBPE Primary Teacher Application

जानकारी के अनुसार आवेनपत्र जमा करने के लिए आपको भटकने की आवश्यकता नहीं है। आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र देख सकते हैं। इसके लिए wbbpe.org या wbbprimaryeducation.org या wbbpeonline.com पर चेक करें।

सैलरी और योग्यता कुछ इस तरह WBBPE Primary Teacher Salary and Qualification

जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षको की भर्ती के बाद स्थानों में प्रदेश के विद्यालयों में रिक्त स्थानों पर नियुक्ति दी जाएगी। नियुक्त होने वाले शिक्षकों को 28900 रूपये प्रति महीने सैलरी देने का प्रावधान किया गया है।

आयु सीमा WBBPE Primary Teacher Age Limit

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इनका चयन इंटरव्यू और परीक्षा के लिए बुलाई गई राज्यवार मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

कहा गया है कि एनसीटीई द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। साथी ठ.मक और क्.म्स.म्क हो।

कैसे करें आवेदन How to Apply for WBBPE Primary Teacher Recruitment 2022

-आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज के लिंक Application for Primary Teacher Recruitment 2022 पर जायें। इसके बाद जो लोग पहले टीईटी में पास हुए हैं वे स्वयं को वैलिडेट करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

-इसके बाद जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दे। एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद उसका प्रीव्यू जरूर देख लें. अगर कुछ गलती लगे तो एडिट कर दें. इसके बाद सबमिट कर दें। सबमिट करते ही पेमेंट गेटवे पर पहुंच जाएंगे अब पेमेंट कर दें। पेमेंट करने के बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Next Story