Jobs

SSC Recruitment 2021: सरकारी विभागों में होगी बम्पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

SSC Recruitment 2021: सरकारी विभागों में होगी बम्पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
x
SSC पऱीक्षा : जिसका तुम्हे था इंतज़ार जो घड़ी आ गई आज।

SSC Recruitment 2021 : लो भाई सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों, जिस घडी का इंतज़ार आप कर रहे थे वो आ गई अब परीक्षा की तयारी में जुट जाओ। कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) बोले तो स्टाफ सर्विस कमीशन ने केंद्रीय विभागों और संगठनों में मेट्रिकुलेशन 10 वीं,12 वीं, ग्रैजुएशन और उच्च स्तर पर सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 परीक्षा 2021 के माध्यम से 3261 पोस्ट के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है। हम आपके लिए पूरी डिटेल खंगाल के ले आये हैं। कहाँ पोस्ट निकली है ? कैसे आवेदन करना है ? ये सब बता देंगे इसी लिए खबर लास्ट तक पढियेगा कुछ छूट ना जाए।

इस लिंक में जाकर करें आवेदन

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के आधीन आने वाले विभागों और संगठनों में बम्पर भर्ती निकली है। SSC ने इन विभागों में 3261 पदों की वेकेंसी निकाली है। जिसके लिए बीते शुक्रवार 24 सितंबर को ही विज्ञापन जारी कर दिया है। SSC परीक्षा 2021 में 9 रीजन के लिए 3 हज़ार से अधिक पदों के लिए लोग आवेदन करना चालू कर दिए हैं। आप को भी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना है तो 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। एक काम करिये ये लिंक दिए दे रहें हैं इसी में जाकर फॉर्म भर दीजिये ssc.nic.in

फॉर्म भरने से पहले योग्यता भी जान लीजिये

फॉर्म भरने के लिए आपका किसी भी बोर्ड से 10 वी ,12 वी या ग्रैजुएशन होना ज़रूरी है। इसके साथ ही आवेदन करने वाले की उम्र 18 या 18 से ज़्यादा और 30 या इससे कम होनी चाहिए। अगर आप इस श्रेणी में आते हैं तो भर दीजिये फॉर्म।

ऐसे करें आवेदन

ऊपर जो लिंक दिए हैं ना वही ssc की आधिकारिक वेबसाइट है। उस लिंक में जाइये और उसके बाद वहां एक new user register here का ऑप्शन होगा उसी में क्लिक कर दीजिये। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा वहां अपने आधार नंबर , मोबॉइल नंबर और बाकि नाम गांव पता पूछेगा उन सब डिटेल को भर दीजिये और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लीजिये। इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करिये। सेलेक्शन फेज 9 के अनुसार जारी विज्ञापन वाले ऑप्शन में जाइये और अपना आवेदन कर दीजिये। 100 रूपए की फीस जमा करनी होगी जिसको आप 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन और 1 नवंबर तक ऑफलाइन मोड़ से जमा कर सकते हैं।

कहाँ कहाँ पोस्ट निकली है भाई

कुल 9 रीजन में पोस्ट निकली है। रक्षा मंत्रालय , सूचना प्रसारण मंत्रालय ,वस्त्र मंत्रालय , श्रम मंत्रालय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय , संस्कृति और जल संसाधन मंत्रालय में पोस्ट निकली हैं। गर्ल्स कैडेट इंस्पेक्टर (सेंटल रीजन)– 34 मल्टी टास्किंग स्टाफ (ईस्टर्न रीजन) – 398 मल्टी टास्किंग स्टाफ – टेक्निकल (ईस्टर्न रीजन) – 78 रिसर्च असिस्टेंट (ईस्टर्न रीजन) – 146 केमिकल असिस्टेंट (एमपीआर) – 92 असिस्टेंट कम्यूनिकेशन ऑफिसर (नॉर्दर्न रीजन) – 52 लस्कर-1 (नॉर्दर्न रीजन) – 142 एमटी हेल्पर (कॉन्स्टेबल), मेकेनिकल – दिल्ली पुलिस (एनडब्ल्यू) – 104 पोस्ट हैं

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story