Jobs

Sarkari Naukari: लो आ गई पुलिस कॉन्स्टेबल की वैकेंसी, 12th पास कैंडिडेट्स के लिए 4438 पद खाली

Sarkari Naukari: लो आ गई पुलिस कॉन्स्टेबल की वैकेंसी, 12th पास कैंडिडेट्स के लिए 4438 पद खाली
x

CG_POLICE SI

Sarkari Naukari: आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होने वाली है जो 3 दिसंबर तक जारी रहेगी

Sarkari Naukari: अगर आपको पुलिस सेवा में भर्ती होना है तो ये अच्छा मौका है। राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट ने पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 4438 पदों में वैकेंसी निकाली है। राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय जयपुर द्वारा जारी नोफिफिकेशन के अनुसार भर्ती की आवेदन प्रक्रिया अगले महीने 10 नवंबर से शुरू होगी। जो 3 दिसंबर तक चलेगी

आवेदन कैसे करना है ( Rajasthan police constable vacancy)

पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑनलइन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए केंडिडेट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। फॉर्म 10 नवंबर से वेबसाइट में दिखने लगेगा वैसे नोटिफिकेशन देखने के लिए आप इस वेबसाइट में जा सकते हैं।

नौकरी की योग्यता क्या है (Qualification for Police Constable)

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी बोर्ड से 12th पास होना जरूरी है इसके आलावा आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित) कांस्टेबल पद के लिए कम से कम 10th पास होना अनिवार्य है। वहीं पुलिस दूर संचार में फिजिक्स व मैथ्स के साथ विज्ञानं में 12th पास होना तय किया गया है। इसके साथ कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार के पास एक साल पुराना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

किन पदों में भर्ती होनी है (how many Vacancies are in Rajasthan Police Department)

कांस्टेबल जनरल जीडी नॉन टीएसपी के लिए 3536 पद हैं जबकि टीएसपी के 625 वैकेंसी हैं। इसके अलावा कांस्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी के लिए 68 और टीएसपी के लिए 32 पोस्ट में भर्ती होगी। कांस्टेबल टेलिकम्युनिकशन नॉन टीएसपी के लिए 154 और टीएसपी के लिए 23 पद खाली हैं।

सिलेक्शन कैसे होगा (Selection process of Rajasthan constable recruitment)

जो लोग परीक्षा फॉर्म भरेंगे उन्हें पहले रिटेन एग्जाम, फिज़िकल टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयनित किया जायेगा

Next Story