
JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, अप्लीकेशन प्रोसेस व कब जारी होंगे एडमिट कार्ड यहां पर जानें

JEE Advanced 2023: जेईई मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित की गई है।
जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड रिलीज डेट
जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 मई निर्धारित की गई है। जबकि अभ्यर्थी 8 मई तक फीस जमा कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड के एडमिट कार्ड 28 मई को रिलीज किए जाएंगे। अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया जाएगा। वहीं प्रोविजनल आंसर-की 11 जून को जारी की जाएगी। जबकि 18 जून को जेईई एडवांस्ड 2023 फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।
जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस व शुल्क
जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। जहां जेईई एडवांस्ड 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां समस्त आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के साथ फॉर्म को सबमिट कर दें। आवेदन के दौरान महिला और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को 1450 रुपए शुल्क अदा करना होगा। जबकि समस्त कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 2900 रुपए शुल्क देना होगा।
जेईई एडवांस्ड एग्जाम डेट
जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पॉलियों में होगी। पहली पॉली का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पॉली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच होगी। यह परीक्षा पूरी तरह कम्प्यूटर बेस्ड रहेगी। जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देश की 23 आईआईटी की लगभग 16 हजार 538 सीटों पर एडमिशन मिलता है।




