Jobs

MP Metro Recruitment 2021: मध्य प्रदेश मेट्रो में निकली भर्ती, जानिए कितने है पद और क्या है योग्यता

MP Metro Recruitment 2021: मध्य प्रदेश मेट्रो में निकली भर्ती, जानिए कितने है पद और क्या है योग्यता
x
MP Metro Recruitment 2021: मध्य प्रदेश मेट्रो में भर्ती निकाली गई है।

MP Metro Recruitment: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited) में भर्ती के लिए जगह निकाली गई है। 10 पदों के लिए भर्ती की जानी है। यह 10 पद अलग-अलग 4 पोस्टों के लिए है। इन पदों के लिए आवेदन 10 नवंबर से किया जा सकता है।

MP Metro Recruitment: इन पोस्ट पर होगी भर्ती

प्रदेश में भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू (Bhopal and Indore Metro Project) हो चुका है इसके लिए आवश्यक चार पोस्ट पर 10 पदों की भर्ती की जा रही है।

  • जनरल मैनेजर 1
  • डेप्यूटी जनरल मैनेजर 2
  • मैनेजर 4
  • असिस्टेंट मैनेजर 3

MP Metro Recruitment 2021: पदों के लिए वेतन और योग्यता

चार अलग-अलग पोस्टो के लिए निकाली गई भर्ती में अलग-अलग वेतन और योग्यता मांगी गई है। साथ ही अनुभवी और मेहनती लोगो को प्राथमिकता दी जायेगी।

जनरल मैनेजर (MP Metro General Manager Job)

जनरल मैनेजर (General Manager) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इंडस्ट्रियल रिलेशन मैनेजमेंट डिग्री (Industrial Relations Management Degree) या डिप्लोमा का होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर एकदम 60 वर्ष तक रखा गया है। वेतन एक लाख 20 हजार से लेकर दो लाख 80 हजार रुपए है।

डेप्युटी जनरल मैनेजर (MP Metro Deputy General Manager Job)

फाइनेंस और प्रोक्योरमेंट के लिए जरूरी योग्यता के साथ सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट,रेलवे मैं फाइनेंस की काम करने का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए वेतनमान 70 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक है।

मैनेजर (MP Metro Manager job)

इस पद के लिए सिक्योरिटी लीगल फाइनेंस और अकाउंट से जुड़ी चार लोगों को नियुक्त किया जाना है। वेतनमान 60 हजार से 1 लाख 80 हजार रुपए दिया जाएगा। साथ ही अनुभवी लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

असिस्टेंट मैनेजर (MP Metro Assitant Manager)

फाइनेंस, पीआरओ और एचआर की असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता के साथ ही 3 वर्ष काम करने का अनुभव मांगा गया है। वेतन 50 हजार से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपए तक है।

MP Metro Recruitment 2021: Application Last Date

मध्य प्रदेश मेट्रो में आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है।

ऐसे करें आवेदन (MP Metro Online application)

इन सभी पदों के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन (MP Online) के जरिए किया जा सकता है। वहीं भर्ती से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी के लिए एमपीएमआरसीएल की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एमपी मेट्रोरेल डॉट कॉम से ली जा सकती है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story