Jobs

IGRU Pilot Recruitment2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में पायलट के 125 सीटों पर भर्ती, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें

Sanjay Patel
19 March 2023 11:10 AM GMT
IGRU Pilot Recruitment2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में पायलट के 125 सीटों पर भर्ती, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें
x
IGRU Pilot Recruitment 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी (आईजीआरयूए) में पायलट बनने का सुनहरा अवसर है। जिसके लिए युवा अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IGRUA Pilot Recruitment 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी (आईजीआरयूए) में पायलट बनने का सुनहरा अवसर है। जिसके लिए युवा अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर कुल 125 सीटों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने के लिए संस्थान की वेबसाइट igrua.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसी परीक्षा के लिए देश भर में सेंटर्स बनाए जाएंगे। आवेदन करने के दौरान स्टूडेंट परीक्षा केन्द्र को अपनी तीन प्राथमिकताएं दे सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 मई के बाद डाउनलोड किए जा सकेंगे।

आईजीआरयूए पायलट क्वालिफिकेशन

पायलट के लिए इंटरमीडिएट में अभ्यर्थियों को फिजिक्स, मैथ्स और अंग्रेजी में कम से से 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अविवाहित होना चाहिए। अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 158 सेंटीमीटर होनी चाहिए। भर्ती के लिए आरक्षण के सरकारी नियम लागू होंगे। इस कोर्स के माध्यम से युवा बीएससी-एविएशन की डिग्री भी पा सकते हैं। किंतु आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को फॉर्म में इसके लिए मार्क करना होगा। जिसके लिए 40 सीटें उपलब्ध हैं।

आईजीआरयूए पायलट एज लिमिट व शुल्क

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में पायलट के लिए अभ्यर्थियों की आयु 17 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए एडमिशन फीस 50 हजार रुपए है। पूरे ट्रेनिंग की फीस 45 लाख रुपए निर्धारित है जिसकेा एक साल के अंदर चार किश्तों में प्रदान करना होगा। इसके साथ ही वर्दी, नेविगेशन कम्प्यूटर समेत अन्य उपकरणों पर तकरीबन दो लाख रुपए का खर्च आएगा। वहीं बोर्डिंग, लॉन्जिंग का खर्च लगभग 15 हजार रुपए महीना अलग से लगेगा। इसके साथ ही दो लाख रुपए कमिटमेंट मनी जमा करनी होगी, यह शुल्क फीस में एडजस्ट की जा सकती है। किंतु एडमिशन फीस नॉन रिफंडेबल है।

आईजीआरयूए पायलट सिलेक्शन प्रोसेस

पायलट के लिए ऑनलाइन एन्ट्रेंस टेस्ट, पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के गुजरने के बाद भी एडमिशन मिल सकेगा। इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 14 मई को किया जाएगा। टेस्ट में जनरल इंग्लिश, 12वीं के लेवल के फिजिक्स, मैथ्स के सवाल शामिल रहेंगे। रीजनिंग और करेंट अफेयर्स के प्रश्न भी पूछे जाएंगे। इस टेस्ट में निगेटिव मार्मिंग लागू नहीं है इसलिए सभी सवाल अटेम्पट कर सकते हैं। इंटरव्यू 27 जून से प्रारंभ होंगे। सभी अभ्यर्थियों के लिए पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट/साइक्रॉमेट्रिक टेस्ट पास करना आवश्यक है। इस टेस्ट को जो अभ्यर्थी पास नहीं कर सकेंगे वह इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Next Story