Jobs

Bihar Shiksha Sevak Bharti 2023: बिहार में शिक्षा सेवक के 2578 पदों पर निकली भर्ती, मैट्रिक पास करें आवेदन

Sanjay Patel
31 July 2023 3:39 PM GMT
Bihar Shiksha Sevak Bharti 2023: बिहार में शिक्षा सेवक के 2578 पदों पर निकली भर्ती, मैट्रिक पास करें आवेदन
x
Bihar Shiksha Tola Sevak Bharti 2023: बिहार के गांवों में अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा सेवक यानी टोला सेवक के पदों पर भर्ती की जानी है। यहां कुल 2578 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है।

Bihar Shiksha Sevak (Tola Sevak) Bharti 2023: बिहार के गांवों में अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा सेवक यानी टोला सेवक के पदों पर भर्ती की जानी है। यहां कुल 2578 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। भर्ती के संबंध में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक समाज कल्याण विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। यह नोटिफिकेशन शिक्षा सेवक (टोला सेवक या तालिमी मरकज) के पदों के लिए जारी किया गया है। Bihar Shiksha Sevak Bharti के लिए यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो यह लेख अवश्य पढ़ें यह आपके लिए काफी मददगर साबित हो सकता है।

Bihar Shiksha Sevak Vacancy 2023:

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में शिक्षा सेवक (टोला सेवक) के 2578 पदों पर भर्ती की जाएगी। Bihar Shiksha Sevak Bharti के लिए 19 अगस्त को भर्ती विज्ञापन जारी कर 4 सितम्बर के मध्य ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इसके तहत 14 अगस्त को संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड की अध्यक्षता में Bihar Shiksha Sevak चयन समिति का गठन कर सूचना दी जाएगी। 19 अगस्त से नियोजन के लिए एनआईसी की वेबसाइट और प्रखंड के सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चिपकाया जाएगा। 9 सितम्बर को मेघा सूची तैयार होगी और 16 सितम्बर तक आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। Bihar Shiksha Sevak के पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारियों नीचे की ओर दी जा रही हैं।

Bihar Shiksha Sevak Recruitment 2023 Vacancy Details:

Bihar Shiksha Sevak Bharti शिक्षा विभाग अक्षर आंचल योजना के तहत 2578 से अधिक शिक्षकों की बहाली करने जा रहे है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रदेश के सभी डीएम को इस संबंध में पत्र लिखा है। Bihar Shiksha Sevak बहाली जिला अधिकारियों की देखरेख में होगी। दरअसल 24 जुलाई को जिला रिक्त पदों की सूची के साथ बहाली की प्रक्रिया से संबंधित एक वर्ग क्लेंडर सभी डीएम को भेजा गया है।

Bihar Shiksha Sevak Bharti 2023 Qualification:

बिहार शिक्षा सेवक के पदों पर यदि आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आवेदन करने से पहले आपको यह जाना चाहिए कि शिक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए। समाचार पत्रों के माध्यम से आई जानकारी के मुताबिक यदि आप कक्षा मैट्रिक उत्तीर्ण हैं तो Bihar Shiksha Sevak Bharti 2023 के पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Shiksha Sevak Vacancy 2023 Age Limit:

शिक्षा सेवक के पदों को लेकर समाचार पत्रों से आई जानकारी में उम्र सीमा की कोई बात का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में जब इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होगा तभी यह पता चल सकेगा कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए। इन पदों पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा बिहार सरकार के नियमानुसार होगी।

Bihar Shiksha Sevak Bharti 2023 How to Apply:

बिहार टोला सेवक Bihar Tola Sevak Bharti में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवेदन भेजा होगा। सभी उम्मीदवारों को यह आवश्यक है कि वह आवेदन भरने से पहले आधिकारिक विज्ञापन को अवश्य देखें। इसके अलावा Bihar Shiksha Sevak Bharti आवेदन पत्र ऑनलाइन भी लिए जा सकते हैं। किंतु जब तक विज्ञापन जारी नहीं होता है तब तक कुछ कह पाना मुश्किल होगा। इसलिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं अथवा ऑफलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे।

Bihar Shiksha Sevak Bharti 2023 Salary:

बिहार टोला सेवक (शिक्षा सेवक) भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों का चयन मैट्रिक अथवा समकक्ष में प्राप्त अंकों का प्रतिशत और अनुभव अंक जोड़कर मेघा सूची के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन का इंतजार करें। बिहार टोला सेवक के पदों पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए प्रति माह मानेदय प्रदान किया जाएगा। किंतु यह पिछली भर्ती के आधार पर बताया जा रहा है। नई भर्ती आने वाली है। जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि नए भर्ती विज्ञापन के बाद अभ्यर्थियों को कितनी सैलरी प्रदान की जाएगी।

Next Story