Jobs

Passport Office Vacancy 2022: पासपोर्ट ऑफिस में निकली भर्ती, सैलरी मिलेगी डेढ़ लाख, ऐसे करें आवेदन

Passport Office Vacancy 2022
x

Passport Office Vacancy 2022

Passport Office Vacancy 2022: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और ग्रेजुएट तक की पढ़ाई कर चुके हैं तो पासपोर्ट ऑफिस में अच्छी सैलरी में नौकरी करने का अवसर मिल रहा है।

Passport Office Vacancy 2022: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और ग्रेजुएट तक की पढ़ाई कर चुके हैं तो पासपोर्ट ऑफिस में अच्छी सैलरी में नौकरी करने का अवसर मिल रहा है। इसके लिए अवश्य तैयारी करें और नौकरी प्राप्त करें। जानकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट ऑफिस में कई पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा निकाली गई या भर्ती देश के कई बड़े शहरों के लिए है।

भर्ती इन शहरों के लिए

जानकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट ऑफीसर पद के लिए देश के 21 शहरों में भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नागपुर, मदुरै जैसे 21 शहरों के लिए है।

ऑफलाइन होगा आवेदन

बताया गया है कि पासपोर्ट ऑफिसर पद के लिए आवेदन ऑफलाइन करना होगा। इसके लिए अगर आप ज्यादा जानकारी चाह रहे हैं तो पासपोर्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पासपोर्टइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर जॉब के संबंध में डिटेल हासिल कर सकते हैं।

कहां किस पद के लिए होगी भर्ती

मदुरै - 1 पद- पासपोर्ट ऑफीसर

(अन्य सभी जगहों पर डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर की भर्ती होगी ) मृतसर, बरेली, जालंधर, जम्मू, नागपुर, पणजी, रायपुर, शिमला, श्रीनगर, सूरत - 10 पद, हर शहर में एक पद पर वैकेंसी है।

टहमदाबाद, चंडीगढ, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोझीकोड तथा पुणे में 1 पद है। वहीं दिल्ली, कोलकाता तथा मुंबई में 2 पद भरे जाने हैं।

क्या है वेतनमान

पासपोर्ट ऑफिसर पद के लिए मिलने वाली तनख्वाह सैलरी लेवल 12 के अनुसार होगी। बताया गया है कि पे स्केल 78800 रुपए से लेकर 2.09 लाख रुपए प्रतिमाह रहेगी। वहीं साथ में डीए तथा एचआरए समेत सभी भत्ते मिलेंगे। पासपोर्ट ऑफिसर को शुरुआत करीब डेढ़ लाख रुपए हर महीने सैलरी के रूप में प्राप्त होंगे।

वहीं आकर डिप्टी पासपोर्ट ऑफीसर के सैलरी की बात करें तो इन्हें सैलरी लेवल 11 के अनुसार दी जाएगी। पे स्केल 67700 रुपए प्रतिमाह से लेकर दो लाख रुपए तक प्राप्त होंगे। साथ में दिए डी ए तथा एचआरए समेत सभी भक्ते दिए जाएंगे। इस हिसाब से हर महीने करीब 1 लाख 30 हजार रुपए प्राप्त होगे।

Next Story