Jobs

JEE Main Exam 2023: एनटीए ने जेईई मेन के एडमिट कार्ड किए जारी, इस लिंक jeemain.nta.nic.in से कर सकते हैं डाउनलोड, कल होगी परीक्षा

Sanjay Patel
12 April 2023 10:18 AM GMT
JEE Main Exam 2023: एनटीए ने जेईई मेन के एडमिट कार्ड किए जारी, इस लिंक  jeemain.nta.nic.in से कर सकते हैं डाउनलोड, कल होगी परीक्षा
x
JEE Main Exam 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन) सेशन 2 का एग्जाम 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

JEE Main Exam 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन) सेशन 2 का एग्जाम 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।

जेईई मेन एग्जाम बेनीफिट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सेशन 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह एडमिट कार्ड बीई, बीटेक और बी आर्क एग्जाम के लिए जारी किए गए हैं। जेईई मेन परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को ही जेईई एडवांस्ड के लिए बुलाया जाएगा। जिनकी संख्या 2.5 लाख होगी। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में जो अभ्यर्थी सफल होंगे उनको आईआईटी जेईई में प्रवेश मिल सकेगा। इसके साथ ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन में सफल अभ्यर्थियों को डीम्ड यूनिवर्सिटीज, एनआईटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बीटेक के लिए प्रवेश मिल सकेगा। यहां आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं। पहला पेपर इंजीनियरिंग में आवेदन करने वालों के लिए रहता है। जबकि दूसरा पेपर आर्किटेक्ट के लिए लिया जाता है।

जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस

एनटीए द्वारा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन) सेशन 2 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं। जिसको डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें। यहां पर लॉग इन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना होगा। जहां आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसको चेक कर परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

Next Story