Jobs

Rajasthan Block Resource Person Vacancy 2023: राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

Sanjay Patel
19 July 2023 9:09 AM GMT
Rajasthan Block Resource Person Vacancy 2023: राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
x
Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2023 Notification: राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 (Rajasthan Block Sansadhan Bharti 2022) का नोटिफिकेशन कार्यालय जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर द्वारा अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2023: राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 (Rajasthan Block Sansadhan Bharti 2022) का नोटिफिकेशन कार्यालय जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर द्वारा अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं। कार्यालय जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन कुल 1886 पदों के लिए जारी किया गया है। यानी राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2023 अलग-अलग जिले के लिए अलग-अलग आयोजित करवाई जाएगी।

Rajasthan Block Sansadhan Bharti 2022

Block Resource Person Recruitment 2023

राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2023 के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस वैकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारियां यहां पर प्रदान की जा रही हैं जिनका अवलोकन किया जा सकता है। किंतु आवेदन करने पूर्व अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Rajasthan Block Resource Person Vacancy Age Limit:

राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आयु सीमा की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार ज्ञात की जाएगी। वहीं आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग कैंडीडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है।

Rajasthan Block Resource Person Vacancy Qualification:

इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक अथवा इसके समक्षक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास परशैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के रूप में आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स तथा इसी के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से सूचना प्रौद्योगिकी/कम्प्यूटर संबंधित अन्य उपयुक्त डिप्लोमा/डिग्री/प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।

Rajasthan Block Resource Person Vacancy Selection Process

राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों के 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य होने चाहिए। यदि आवेदन की संख्या ज्यादा रहती है तो इस रूप में लिखित परीक्षा की जानी अपेक्षित है। यदि आवेदकों की संख्या पदों की संख्या से 3 गुना से कम है तो उसके लिए योग्यता संबंधित मापदण्डों के आधार पर वरिष्ठता सूची तैयार कर उपलब्ध पदों के विरुद्ध 1.5 गुना आवेदकों की वरिष्ठता सूची मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अगर लिखित परीक्षा न करने की स्थिति होती है तो सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत एवं उत्तम प्रशिक्षण योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत आधार पर वरीयता सूची मेरिट लिस्ट तैयार कर अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment Application Fee

इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। यानी कि वह अपना आवेदन निःशुल्क कर सकेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार SSAAT के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सचिवालय शाखा (IFSC Code SBIN0031031) के खाता संख्या 38872762396 Director, SSAAT के नाम से जमा करवा सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने की रसीद अभ्यर्थियों को भर्ती आवेदन पत्र के साथ ईमेल पर भेजना होगा।

Rajasthan Block Resource Person Vacancy 2023 How to Apply

ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की चयन प्रक्रिया संपादित करने हेतु सामाजिक विकास विशेषज्ञ एवं अन्य संसाधन व्यक्तियों के चयन संबंधी विनियम 2020 आदेश संख्या 2/2020 एवं संशोधित आदेश संख्या 10/2020 में दिए गए प्रावधान अनुसार ऑनलाइन रीति से पूर्ण पारदर्शिता के साथ अखबार एवं वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर आवेदन लिए जाएंगे। सभी आवेदकों द्वारा जिला वेबसाइट जिस जिले के लिए आवेदन कर रहे हैं, के लिंक पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर वांछित दस्तावेज संलग्न कर नोटिफिकेशन में दी गई ईमेल आईडी पर अपना आवेदन पत्र पीडीएफ फार्मेट में संलग्नकों सहित प्रेषित करेंगे।

अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन भिजवाये जाने वाले आवेदन पत्र संलग्नकों सहित स्केन कर पीडीएफ फाइल में भेजें जो 05 एमबी से अधिक न हो। उन्हीं अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को स्वीकार किया जाएगा। जो अभ्यर्थी आवेदन भरकर जिले की ई-मेल (नोटिफिकेशन में दी गई ईमेल आईडी) एड्रेस पर पीडीएफ फाइल में निर्धारित तिथि एवं समय से पूर्व भेजेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) में समस्त वांछित सूचनाएं आवश्यक रूप से अंकित करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व संबंधित जिला कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञप्ति एवं अन्य आदेशों, दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और इनमें दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखकर ही आवेदन पत्र को भरें।

Rajasthan Block Resource Person Apply Instructions:

राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरने से पूर्व उसकी प्रविष्टियों से आश्वस्त हो लें कि सभी प्रविष्टियों को सही-सही भरा गया है। आवेदक द्वारा आवेदन में भरी गई प्रविष्टियों को ही सही मानकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें क्योंकि एक बार आवेदन भरने के बाद उसमें हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि को संशोधित करने की अनुमति नहीं होगी। गलत सूचना अथवा अपूर्ण आवेदन में सुधार हेतु पत्र व्यवहार भी स्वीकार नहीं होगा। किसी भी गलत सूचना अथवा अपूर्ण आवेदन भरने पर आवेदक का आवेदन फाूर्म निरस्त कर दिया जाएगा जिसकी समपूर्ण जवाबदारी स्वयं आवेदक की ही होगी।

Next Story