Jobs

NEET Exam 2023 को लेकर गाइडलाइन्स जारी, जानें

Sanjay Patel
4 March 2023 10:18 AM GMT
NEET Exam 2023 को लेकर गाइडलाइन्स जारी, जानें
x
NEET PG Exam 2023: नीट पीजी एग्जाम का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा 5 मार्च को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगी।

NEET PG Exam 2023: नीट पीजी एग्जाम का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा 5 मार्च को किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन का समय सुबह 9 बजे से निर्धारित किया गया है। यह एग्जाम दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को तय समय 8.30 बजे के पहले परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को केन्द्र में एंट्री सुबह 7 बजे से ही प्रारंभ कर दी जाएगी।

नीट पीजी एग्जाम डॉक्यूमेंट्स

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस एग्जाम में परीक्षार्थियों को अपने साथ यह दस्तावेज लाना अनिवार्य रहेंगे। जिसमें प्रवेश पत्र शामिल है। एडमिट कार्ड के साथ ही अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज की लेटेस्ट फोटोग्राफ और वैलिड फोटो आईडी लेकर आना अनिवार्य किया गया है। फोटो आईडी में वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड व पासपोर्ट हैं। यदि परीक्षार्थी अपने साथ यह दस्तावेज लेकर नहीं आते तो उनको परीक्षा केन्द्र पर एंट्री नहीं मिल सकेगी। इसके साथ ही एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना भी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य रहेगा।

नीट पीजी एग्जाम में इन चीजों पर बैन

नीट पीजी एग्जाम की जारी गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, घड़ी, टैबलेट आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। वहीं परीक्षा केन्द्र में अंगूठियां, झुमके, चूड़ियां, चेन जैसी ज्वेलरी के साथ ही पर्स, बेल्ट, चश्मे आदि लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन चीजों पर बैन रहेगा।

चयन के बाद यहां मिलेगी इंट्री

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 26 हजार 168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 13 हजार 649 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) के साथ ही 922 पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आयोजित होने जा रही है। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को 6 हजार 102 सरकारी, निजी, डीम्ड/केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में एंट्री मिलेगी।

Next Story