Jobs

NDA 2023 Notification: एनडीए एग्जाम का नोटिफिकेशन आ गया, पद, आवेदन, और परीक्षा के बारे में सब जान लो

NDA 2023 Notification: एनडीए एग्जाम का नोटिफिकेशन आ गया, पद, आवेदन, और परीक्षा के बारे में सब जान लो
x
NDA 2023 Notification: How To Apply For NDA जानना है तो वो भी इधर मालूम चल जाया

How To Apply For NDA 2023: एनडीए परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन (NDA Exam 2023 Notification) जारी हो गया है. एनडीए परीक्षा 2023 में कैसे आवेदन करें इसकी भी पूरी जानकारी मिल गई है. साथ ही NDA Exam Date 2023, एनडीए 2023 पद (NDA 2023 Vacancy), NDA 2023 Post और एनडीए आवेदन तिथि (NDA 2023 Application Submission Date) के बारे में भी मालूम चल गया है.

NDA परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारिख

NDA Exam 2023 Form Submission Last Date: NDA यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy). की फॉर्म भरने की डेट आ गई है. हर साल UPSC, यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन NDA की परीक्षा आयोजित कराता है. अगले साल 2023 में होने वाली UPSC NDA NA 1 परीक्षा का नोटिफिकेशन UPSC ने जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी है.

एनडीए परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन

NDA Exam 2023 Notification :


NDA परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें

How To Apply For NDA Exam 2023: USPC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार NDA और नेवल एकेडमी (NDA NA) भर्ती परीक्षा के लिए upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है.

NDA Exam 2023 Registration Fee: एनडीए परीक्षा 2023 के रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ 100 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस लगती है

एनडीए परीक्षा 2023 की वेकेंसी

NDA Exam 2023 Vacancy: UPSC NDA NA 1 Exam 2023 के लिए टोटल 395 पद हैं. 208 इंडियन आर्मी के, 42 पद इंडियन नेवी और 120 पद इंडियन एयर फ़ोर्स के लिए हैं. इसके अलावा इंडियन नेवल एकेडमी के 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के 25 पद हैं

एनडीए परीक्षा की योग्यता

NDA Exam Eligibility: 12 पास या 12 क्लास में आवेदक का होना जरूरी है. उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2004 से 1 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए। इसके अलावा आयोग द्वारा बताए गए फिजिकल स्टैंडर्ड के पैमाने पूरे होने चाहिए। NDA की परीक्षा में न्यूनतम उम्र 15.7-16 और अधिकतम 18.7-19 है. IAF या नेवी में जाना है तो 12th पास होना और सब्जेट में मैथ-फिजिक्स होना अनिवार्य है.

एनडीए परीक्षा 2023 की डेट

NDA Exam Date 2023: UPSC NDA 2023 की परीक्षा 16 अप्रैल को होगी, और पास होने वाले कैंडिडेट्स का कोर्स अगले साल 2 जनवरी 2024 से शुरू होगा


Next Story