
MPESB ने लिया बड़ा फैसला! कांस्टेबल, वनरक्षक व जेल प्रहरी भर्ती को लेकर आई बड़ी UPDATE, फटाफट से करें चेक

MPPEB Important Notice: मध्यप्रदेश में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, वनरक्षक, क्षेत्ररक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाना है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीपीईबी या एमपीईएसबी) द्वारा अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया गया है। परीक्षा आयोजन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए और बगैर विवाद के परीक्षा का संचालन हो सके इसके लिए बोर्ड द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर खंडपीठ इंदौर और ग्वालियर में कैविएट दायर करने की तैयारी में है।
एमपीपीईबी ने जारी की नोटिस
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा इसकी सूचना नोटिस जारी करते हुए दी है। जिसमें कहा गया है कि यदि किसी अन्य द्वारा इस संबंध में कोर्ट में याचिका दायर की जाती है तो उसकी एक प्रति एमपीपीईबी को उपलब्ध करानी होगी। जिससे इस बार यह परीक्षाएं बगैर किसी विवाद की संपन्न हो सकेंगी और अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा। बगैर समस्या के निर्बाध रूप से यह परीक्षा आयोजित कराई जा सके इसके लिए यह कदम उठाया गया है।
एक्साइज कांस्टेबल वैकेंसी एग्जाम डेट
एमपीपीईबी द्वारा मध्यप्रदेश के आबकारी विभाग में एक्साइज कांस्टेबल (कार्यपालिक) के पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों की कुल सख्या 462 है। इसके लिए आवेदन फार्म दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक लिए गए थे। जिसकी कम्प्यूटर बेस्ट लिखित परीक्षा 20 फरवरी को प्रस्तावित की गई है। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी। जिसमें एमसीक्यू टाइप प्रश्न अभ्यर्थियों को हल करने होंगे। इस पेपर में सामान्य व तार्किक ज्ञान के 40 अंक, बौद्धिक क्षमता व मानसिक अभिरुचि के 30 अंक के साथ ही विज्ञान व सरल अंक गणित से 30 अंक के प्रश्न शामिल रहेंगे। इस परीक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी अंक लाने होंगे जबकि अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।
एमपी जेल प्रहरी व वनरक्षक वैकेंसी एग्जाम डेट
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) द्वारा जेल प्रहरी, वनरक्षक (फारेस्ट गार्ड) के साथ ही क्षेत्र रक्षक की भर्ती की जानी है। जिसके लिए कुल 1979 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पदों के लिए परीक्षा की तिथिया जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 11 मई से प्रारंभ होगी। एमपीईएसबी द्वारा निकाली गई वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 8 फरवरी तक आवेदन मंगाए गए थे। आनलाइन परीक्षा का आयोजन जिन शहरों में होगा उनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी शामिल हैं।
एमपीपीईबी वैकेंसी एग्जाम पैटर्न
एमपीपीईबी द्वारा निकाली गई विभिन्न पदों के लिए परीक्षा तिथि जारी करने के साथ एग्जाम पैटर्न भी निर्धारित कर दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए कुल 100 नंबरों के लिए परीक्षा होगी। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं होगी। हर सही प्रश्न का एक अंक अभ्यर्थियों को प्रदान किया जाएगा। आनलाइन लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान से मल्टीपल चाइस टाइप के 12वीं लेवल के प्रश्न शामिल रहेंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित रहेगा।




