Jobs

MPHC MPHJS 2023: एमपी हाईकोर्ट एचजेएस मेन एग्जाम की तिथियां घोषित, सात दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

Sanjay Patel
19 April 2023 8:50 AM GMT
MPHC MPHJS 2023: एमपी हाईकोर्ट एचजेएस मेन एग्जाम की तिथियां घोषित, सात दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
x
MPHC MPHJS 2023: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (एमपीएचसी) की ओर से जिला न्यायाधीश प्रवेश स्तर की एमपी उच्च न्यायिक सेवा (एमपीएचजेएस) भर्ती मुख्य लिखित परीक्षा के लिए एग्जाम की डेट जारी कर दी गई हैं।

MPHC MPHJS 2023: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (एमपीएचसी) की ओर से जिला न्यायाधीश प्रवेश स्तर की एमपी उच्च न्यायिक सेवा (एमपीएचजेएस) भर्ती मुख्य लिखित परीक्षा के लिए एग्जाम की डेट जारी कर दी गई हैं। उक्त परीक्षा का आयोजन 13 और 14 मई को किया जाएगा। यह परीक्षा श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईटीआई) के समीप माधोताल, जबलपुर में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड एग्जाम के सात दिन पूर्व जारी किया जाएगा।

एमपीएचजेएस एग्जाम डेट

मध्यप्रदेश उच्च न्यायिक सेवा एग्जाम का आयोजन 13 और 14 मई को जबलपुर में किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन दो पॉलियों में होगा। जिसमें प्रथम पॉली का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पॉली का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित रहेगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा के सात दिन पूर्व जारी किया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। मध्यप्रदेश उच्च न्यायिक सेवा एग्जाम के माध्यम से 12 पदों पर भर्ती की जानी है। अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के दौरान प्रारंभिक/स्क्रीनिंग एग्जाम, मुख्य लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू से गुजरना होगा।

एमपीएचजेएस एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस

अगले माह मध्यप्रदेश उच्च न्यायिक सेवा एग्जाम का आयोजन किया जाना है। जिसमें शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के पास एडमिट कार्ड का होना आवश्यक है। परीक्षा तिथि के सप्ताह भर पूर्व इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। जिसको परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। एमपीएचजेएस एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय MPHC की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर Recruitment/Result टैब पर क्लिक करना होगा। अब ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाएं। यहां पर अपने लॉग इन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें। अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

Next Story