
Jobs
LPU इंजीनियंरिग के छात्र को गूगल में मिला 64 लाख रूपये का पैकेज, प्लेसमेंट में अब तक मिलने वाला सबसे ज्यादा वेतन
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
30 May 2022 5:43 PM IST

x
इंजीनियर छात्र को गूगल से मिलेगा 64 लाख रूपये
बैंगलुरू: दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेक जायंट गूगंल (Google) में एलपीयू (LPU) के बी.टेक सीएसई छात्र हरे कृष्णा को 64 लाख के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिली है। कृष्णा गूगल के बैंगलुरू ऑफिस में काम करेंगे।
यह देश में किसी भी इंजीनियिंग छात्र को प्लेसमेंट में मिलने वाला सबसे ज़्यादा पैकेज है (Highest ever salary in placement)। वहीं, एलपीयू के 2022 बैच के एक अन्य छात्र अर्जुन को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस-मशीन लर्निंग में 63 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिला।
पिछले साल का तोड़ा रिकार्ड
अर्जुन भी बैंगलुरू ऑफिस में ही काम करेंगे। एलपीयू ने खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है क्योंकि यह पैकेज पिछले साल एलपीयू के फ्रेशर को मिले 42 लाख रुपए के पैकेज से डेढ़ गुणा ज़्यादा है, साथ ही, अमजोन ने भी एलपीयू के विद्यार्थी को 46.4 लाख रुपए का पैकेज दिया है।
Next Story




