
Agniveer Air Force Exam 2023: अग्निवीर वायुसेना एग्जाम डेट व केन्द्रों की लिस्ट जारी, कब से होंगी परीक्षाएं जान लें

Agniveer Air Force Exam 2023: अग्निवीर वायुसेना में भर्ती के लिए परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई हैं। इसके साथ ही जिन शहरों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है उसकी भी लिस्ट घोषित की जा चुकी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह भारतीय वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वायुसेना में परीक्षा के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।
अग्निवीर वायुसेना एग्जाम डेट
भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से किया जाएगा। परीक्षा 18 से 24 जनवरी के बीच ली जाएंगी। परीक्षा के लिए तारीख और शहरों की घोषणा 6 जनवरी को जारी कर दी गई हैं जबकि फाइनल इनरोलमेंट लिस्ट 10 जून 2023 को जारी की जा सकती है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 नवम्बर 2022 से प्रारंभ की गई थी।
अग्निवीर वायुसेना चयन प्रक्रिया
अग्निवीरों की वायुसेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के दौरान तीन चरणों से गुजरना होगा। पहले चरण में अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। जबकि दूसरे चरण्एा में ऑनलाइन एग्जाम के साथ फिजिकल फिटनेस टेस्ट, एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू लिया जाएगा। वहीं अंतिम चरण में मेडिकल एग्जाम होगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों का चयन हो सकेगा।
अग्निवीर वायुसेना फाइनल लिस्ट डेट
वायुसेना में अग्निवीरों के भर्ती की चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सिलेक्टेड अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट फरवरी में प्रकाशित की जाएगी। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदण्ड भी पूरा करना होगा। आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 125.5 सेंटीमीटर और सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं चयन प्रक्रिया के दौरान सीना 5 सेंटीमीटर फुलाना होगा। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है। अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा केंद्र व परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




