
LIC ADO Result 2023: एलआईसी एडीओ प्रिलिम्स का रिजल्ट जारी, इस लिंक licindia.in से कर सकेंगे चेक

LIC ADO Result 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) प्रिलिम्स के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसके परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी इस लिंक licindia.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। एलआईसी द्वारा एडीओ पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक एग्जाम का रिजल्ट सोमवार 10 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। एडीओ के कुल 9294 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।
एलआईसी एडीओ मेन एग्जाम डेट
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एलआईसी एडीओ परिणाम 2023 के अंतर्गत ऐसे अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किए गए हैं जिनको पहले फेज में प्रदर्शन के आधार पर मेन एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर वह रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा घोषित नियमों के अनुसार प्रिलिम्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर तय वैकेंसी की संख्या 9294 के 20 गुना अभ्यर्थियों को मेन एग्जाम के लिए पास घोषित किया जाएगा। इस तरह 1 लाख 82 हजार 800 अभ्यर्थी मेंस के लिए क्वालिफाई होंगे। अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर प्रिलिम्स की प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी ही मेन एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। मेन एग्जाम का आयोजन 23 अप्रैल को किया जाएगा।
एलआईसी एडीओ परिणाम ऐसे करें चेक
एलआईसी द्वारा अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए थे। जिसके लिए प्रिलिम्स एग्जाम का आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा को निकाल चुके अभ्यर्थियों को ही मेन एग्जाम में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। एलआईसी एडीओ रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए वेबसाइट के करियर सेक्शन पर जाना होगा। जहां प्रशिक्षु विकास अधिकारी 2023 के लिंक पर जाएं। यहां नए पेज पर LIC ADO Prelims Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएंगे। जिसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।




