CUET 2023: सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 12 मार्च, आवेदन करने की यह है लिंक cuet.samarth.ac.in
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 12 मार्च निर्धारित है। इस परीक्षा के लिए जो अभ्यर्थी अभी तक अपना ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।
सीयूईटी करेक्शन विंडो ओपन डेट
सीयूईटी रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों के पास कुछ ही दिन का समय शेष बचा है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी। यह विंडो 15 मार्च से खोली जाएगी। जिसमें रजिस्टर्ड अभ्यर्थी अपने सीयूईटी यूजी आवेदन फॉर्म में बदलाव या सुधार करवा सकेंगे। यह करेक्शन विंडो 18 मार्च को बंद कर दी जाएगी। आवेदन करने के दौरान यदि किसी अभ्यर्थी को ऐसा लगता है कि उनके आवेदन फॉर्म में कहीं त्रुटि तो नहीं हो गई तो वह करेक्शन विंडो खुलने पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसमें सुधार कर सकते हैं।
सीयूईटी एग्जाम लैंग्वेज
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 13 भाषाओं में आयोजित कराई जाएगी। जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, तमिल, पंजाबी, ओडिया, मराठी, मलयालक, कन्नड़, गुजराती, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में परीक्षा का आयोजन होगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सीयूईटी का आयोजन 21 मई से 31 तक किया जाएगा।
सीयूईटी आवेदन प्रक्रिया
सीयूईटी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर CUET 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां पूछी गई समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करते हुए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें। अब लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसे भरने के बाद समस्त दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के साथ फॉर्म को सबमिट कर दें। इस दौरान अभ्यर्थी चाहें तो अपनी आवश्यकता अनुसार इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।