Jobs

L&T Recruitment: अपने नए प्रोग्राम के तहत एल एंड टी ने महिलाओं के लिए निकाली बंपर भर्ती, जानिए सिलेक्शन प्रोसेस

L and T Recruitment
x
L&T Recruitment 2021: अपने रिन्यू करियर रीएंट्री फॉर विमेंस कर्यक्रम (‘Renew: Career Re-entry for Women’s program) के तहत एल एंड टी ने महिलाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है..

L and T recruitmen 2021: अच्छी नौकरी की चाह रखने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है। इंजीनियरिंग की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) (L&T)) रिन्यू करियर रीएंट्री फॉर विमेंस कर्यक्रम ('Renew: Career Re-entry for Women's program) तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार वे सभी के लिए समान कैरियर अवसर प्रदान करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने 'रिन्यू' एक पहल की शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिसके माध्यम से महिला पेशेवर कॉर्पोरेट जगत में फिर से प्रवेश कर सकें। बता दें इंजीनियरिंग की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के दुनियां भर में पांच हजार से अधिक एम्प्लाइज हैं। आइये जानते हैं इस रिक्रूटमेंट में कौन अप्लाई कर सकता है और कैसी होगी सिलेक्शन प्रोसेस..

आवेदन करने के लिए कौन पात्र हैं ? ( L and T recruitment eligibility)

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के इन पदों के लिए कोई भी महिलाएं जिन्होंने बीई / बीटेक / एमबीए / एलएलबी (प्रथम श्रेणी) या सीए, आईसीडब्ल्यूए की पढाई की है वे आवेदन कर सकतीं हैं।

किन डिपार्टमेंट में निकली है रिक्रूटमेंट ?

L&T ने ऑडिट, फाइनेंस एंड एकाउंटिंग, इंजीनियरिंग– डिज़ाइन,प्रोडक्ट मैनेजमेंट, आईटी, एच आर मैनेजमेंट समेत अन्य विभागों में रिक्रूटमेंट निकाली है।

क्या है सेक्लेक्शन प्रोसेस ? (L and T recruitment selection process)

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के इन पदों पर सिलेक्शन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल साइट पर अप्लाई करना होगा। जिसके बाद अप्लाई किये गए लोगो के रिज्यूमे की स्क्रीनिंगकी जाएगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक टेलीफोनिक इंटरव्यू से गुजरना होगा। इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने सभी राउंड पास कर लिए उन्हें इसके बाद संबंधित हायरिंग मैनेजर और विभाग प्रमुख के साथ इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Next Story