Jobs

जाने गणित के बिना कौन कौन सी सरकारी परीक्षाएं होती हैं आयोजित

जाने गणित के बिना कौन कौन सी सरकारी परीक्षाएं होती हैं आयोजित
x

MATHS 

प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित विषय ना हो तो मज़ा ही मज़ा

गणित एक ऐसा विषय जिसके आगे बड़े बड़े विद्वान हाथ खड़े कर देते हैं, ज़्यदातर प्रतियोगी परीक्षाओं में तो मैथ्स जैसे इसी लिए डाली जाती है ताकि आधे से ज़्यादा तो सवाल देख कर ही खुद को फेल मान लें. लेकिन ऐसा नहीं है कि जिन्हे गणित नहीं आती वो सरकारी नौकरी की परीक्षा पास नहीं कर सकते। ऐसी बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाएं हैं जिनमे गणित का एक भी सवाल नहीं पूंछा जाता या फिर गणित का स्तर बेहद कम होता है. तो हमने ऐसे ही लोगों के लिए बाकायदा फुल डिटेल में ऐसी परीक्षाओं की लिस्ट तैयार की है जिसमे गणित विषय है ही नहीं। है ना मजे की बात।

1 नागरिक सेवाएं ( CIVIL SERVICES )

क्यों चौक गए ना IAS , IPS जैसी सबसे बड़ी परीक्षा में मैथ्स के जयदा कठिन सवाल नहीं आते लेकिन सिलेबस इतना बड़ा होता है की सही ढंग से पढाई न की जाए तो पाठ्यक्रम पूरा करते कतरे उम्र बीत जाए , वैसे इस परीक्षा में गणित विषय में आपको कोई महारत हासिल करने की ज़रूरत नहीं है, गणित सिर्फ QUALIFYING होता है। और वो भी सिर्फ प्रिलिम्स में ,इसके बाद मेन्स में गणित का एक भी सवाल नहीं होता। इस परीक्षा में मुख्यतः राजनीति , इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स ,कला और संस्कृति जैसे विषय आते हैं।

2 सार्वजनिक प्रशासन सेवा ( STATE PUBLIC SERVICE COMMISION )

यह परीक्षा हर राज्य में आयोजित होती है , इसे पास करने वाले भी क्लास 1 के अधिकारी बनते हैं इसका सिलेबस भी CIVIL SERVICES की तरह ही होता है , इस परीक्षा में गणित नाममात्र की होती है जो थोड़ी से ही प्रैक्टिस से आने लगती है.

3 यूपीएससी सहायक समिति ( UPSC ASSISTANT COMMANDANT )

इस परीक्षा में भी गणित सिर्फ प्रिलिम्स के पेपर में पूँछी जाती है, बाकि मुख्य परीक्षा में गणित से जुड़े कोई भी सवाल नहीं होते। आप इस परीक्षा की बिना गणित की टेंशन लिए तयारी कर सकते हैं।

4 सीडीएस (COMBINE DEFENCE SERVICES )

यह एक बड़ी इंट्रेस्टिंग परीक्षा है ,आपको गणित नहीं भी आती है तो इस परीक्षा को पास कर सकते हैं। जब आप वायु सेना या सेना में ओटीए के लिए आवेदन करते हैं तो उसमे गणित का पेपर नहीं होगा हाँ लेकिन आपकी अंग्रजी एकदम धांसू होनी चाहिए , और जीके में अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

5 सीएससी सीपीओ ( CAPF )

यह परीक्षा SSC द्वारा आयोजित होती है. इस परीक्षा को पास करने वाले अर्धसैनिक बालों के सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की जाती है। इसमें भी मैथ्स केवल प्रिलिम्स में पूँछी जाती है.

6 एसएससी सीएचएसएल

इस परीक्षा में गणित नहीं सिर्फ टाइपिंग टेस्ट होता है , ये परीक्षा भी SSC द्वारा आयोजित की जाती है। गणित नहीं भी बनती है तो जयदा दिक्क्त की बात नहीं है हाँ लेकिन टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए

7 एलआईसी एडीओ

बहुत से लोग इस परीक्षा के बारे में नहीं जानते, क्योंकि ये परीक्षा नियमित रूप से आयोजित नहीं होती हैं, लेकिन हर 2 साल में एक बार इसकी वेकेंसी निकलती है। खास बात तो ये है की इस परीक्षा में मैथ्स तो बिलकुल भी नहीं आती बल्कि परीक्षा भी एक बार ही होती है , इसमें प्रिलिम्स और मेंस का कोई झमेला नहीं है.

8 टीटी/ लोको पायलट

और क्या रेलवे टीटी या फिर लोको पायलट बनने के लिए कोई गणितज्ञ बनने की ज़रूरत नहीं है। इसमें सीटें भी जयदा होती हैं और गणित का स्तर बहुत कम होता है.

9 लोकसभा प्रोटोकॉल एग्जीक्यूटिव

इस पोस्ट को पाने के लिए होने वाली परीक्षा में कोई गणित के सवाल हल करने में माथापच्ची करने की ज़रूरत नहीं है, यहाँ सिर्फ सामान्य अध्यन में जोर देने की ज़रूरत है. इसके प्रिलिम्स में 50 नंबर की इंग्लिश और बाकि हिंदी आती है बाकि मुख्य परीक्षा में पॉलिटी और जीए पूंछा जाता है

10 एयरमैन

एयरफोर्स में एयर मैन की नौकरी हासिल करने के लिए रामानुजन की तरह विद्वान होने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन इसमें थोड़ी गणित आती है पर कोई बहुत कठिन सवाल नहीं पूंछे जाते , हालाँकि गणित के सवालों से बचने के लिए बाकि विषयों का भरपूर ज्ञान तो होना चाहिए।

हमें उम्मीद हैं ये जानकरी आपके काम की होगी आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर के ज़रूर बनायें, इसी तरह ज्ञान फोड़ू ख़बरों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।




Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story